Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में तैनात पहाड़ की इस बेटी ने कोरोना के कारण शादी...

रुद्रप्रयाग में तैनात पहाड़ की इस बेटी ने कोरोना के कारण शादी की स्थगित, पेश की नयी मिसाल

कोरोना संक्रमण का खतरा भारत में और भी ज्यादा गहरा होता जा रहा है, दुनियांभर में इससे कोहराम मचा हुआ है। भारत में भी अब तक 10,000 से अधिक संक्रमण के मामले साने आ गए हैं और साथ ही 340  लोग अब तक अपनी जान गँवा चुके हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना योद्धा हर मोर्चे पर इससे लड़ रहे हैं। इन कोरोना योद्धाओं में शामिल हैं हमारे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य भी कई लोग। महामारी के इस दौर में देशभर और खासकर उत्तराखंड से ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जिनकी पूरे भारत में मिसाल दी जा रही है।

यह भी पढें: उत्तराखण्ड : 15 अप्रैल तक कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया तो होगा मुकदमा

अब इसी कड़ी में एक और कोरोना वारियर्स का नाम शामिल हो गया है जिसने कोरोना से लड़ने के लिए अपनी शादी को फिलहाल टाल दिया है। अपनी निर्धारित शादी को स्थगित कर अपने कर्तव्य व फर्ज के लिए ड्यूटी पर तैनात इस महिला कॉन्स्टेबल ने सबके सामने एक  मिसाल कायम की है। रुद्रप्रयाग जिले के कोतवाली चौकी घोलतीर में तैनात महिला कॉन्स्टेबल कविता पंत ने देश में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 को अपनी शादी को स्थगित करते हुए उत्तराखंड पुलिस के लिए एक मिसाल कायम की है।

यह भी पढें: एक सिपाही ऐसा भी: वर्दी का फर्ज चुकाने के लिए रद्द की शादी, चारों ओर हो रही तारीफ

2016 बैच की भर्ती महिला कॉन्स्टेबल कविता पंत मूल रूप से पौड़ी  जिले के श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली हैं। कविता का विवाह आज यानी 14 अप्रैल को देहरादून निवासी संजय पोखरियाल से होना तय हुआ था। लेकिन अब इस महामारी को देखते हुए और कोरोना के खिलाफ लड़ने को अपनी प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अपना विवाह फिलहाल स्थगित कर दिया है। उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की अब पुलिस विभाग के अलावा पूरे राज्यभर में प्रशंसा हो रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here