Home उत्तराखंड औली और चोपता में सीजन का पहला हिमपात… चारधाम सहित ऊंची चोटियों...

औली और चोपता में सीजन का पहला हिमपात… चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। समूचे पर्वतीय क्षेत्र में रविवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी सोमवार को भी जारी रही। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में हिमपात हुआ। हर्षिल, औली, चोपता व हेमकुंड में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। यहां एक से लेकर तीन फीट तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र में कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है।

मसूरी में सोमवार तड़के बारिश होने के बाद मौसम खराब रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक वर्तमान में उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और नम हवाओं के चलते आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, हालांकि भारी बारिश की संभावना थोड़ी कम है। लेकिन ठंड के मौसम में हल्की बूंदाबांदी से भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में राज्य के पहाड़ी इलाकों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश, निचले इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है। समूचे प्रदेश में बादल छाये रहने की संभावना है। दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है। वहीं केदारनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री में भी बर्फबारी हुई है। मौसम द्वारा ली गई इस करवट से सेब कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। इसके साथ ही पहली बर्फबारी के बाद पर्यटक व्यवसायियों को उम्मीद है की इससे पहाड़ों में पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here