Home उत्तराखंड उत्तराखंड: यहाँ घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, इस...

उत्तराखंड: यहाँ घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, इस हाल में मिली लांश…

चंपावत के ढकना गांव से एक दुखद खबर आ रही है जहां एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नौ बजे ढकना गांव की मीना नरियाल पत्नी रमेश सिंह नरियाल अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काटने गई थी। तभी झाड़ी में घात लगाए गुलदार ने महिला पर झपट्टा मार दिया। मौके पर हो हल्ला मच गया। गुलदार उसे घसीटता हुआ ले गया। हो हल्ला सुनकर भेड़ों को चरा रहा एक युवक गुलदार की ओर भागा। उसके कुत्तों ने भी भौंकना शुरू कर दिया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मातम में बदली शादी की खुशियां, घर से एक साथ उठी तीन अर्थियां

हल्ला होने के बाद गुलदार महिला को छोडक़र भाग गया। इसके बाद कुछ महिलाएं घर ही ओर भागी। गांव के लोगों को गुलदार के हमले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े। वहीं वन विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना पर रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। वन पंचायत बलाई के झड़पतियां इलाके से महिला का क्षत विक्षत शव बरामद कर लिया। ढकना के पूर्व प्रधान विनोद चौधरी ने वन विभाग व प्रशासन से गुलदार को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here