Home देश वायरल पड़ताल: आखिर कौन है वो लड़की जो नेहरु को फोटो में...

वायरल पड़ताल: आखिर कौन है वो लड़की जो नेहरु को फोटो में किस कर रही है

अगर आप सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर या अन्य किसी प्लेटफार्म से जुड़े हुए हैं तो आपने एक फोटो जरुर देखी होगी जिसमें एक लड़की पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को किस कर रही है और अगर आपने आजतक ये फोटो नहीं देखी है तो इसका मतलब आपने आजतक सोशल मीडिया पर बस अपना टाइम बर्बाद किया है। सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से ये फोटो वायरल हो रही है जिसमें नेहरु का चेहरा साइड से दिख रहा है और पीछे से आकर एक लड़की ने उन्हें पकड़ा हुआ है और फिर उसने अपने हाथ से नेहरू का गाल अपनी ओर मोड़ा हुआ है और वो लड़की नेहरु को किस कर रही है। वहीँ एक अन्य फोटो में एक लड़की उन्हें सामने से आकर उनके बांये गाल को चूम रही है।

सोशल मीडिया पर ये फोटो बहुत ही ज्यादा वायरल होती है और यहाँ के तीस मार खान नेहरु की चरित्रहीनता को साबित करने के लिए इसका बेजा इस्तेमाल करते रहते हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आते रहते हैं जैसे—

  1. “आजादी की लडाई मे बाए गाल पर लगी गोली से घायल चाचा नेहरू”
  2. “विडम्बना तो देखिये इनके नाम पर बाल दिवस मनाया जाता है और ये है कांग्रेस का असली चेहरा”
  3. “अंग्रेजों ने नेहरु को अपनी महिलायें आगे करके फंसाया और नेहरु ने देश के बंटवारे के लिए हाँ कर दी”

तो कौन है वो लड़की—

चूमना हमेशा रोमांटिक या सेक्स का सिंबल नहीं होता है, जो हमेशा एक पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका के बीच होता है बल्कि चूमना तो किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति अपने स्नेह को जताने का तरीका भी होता है। चूमने के लिए गाल पर, माथे पर, आँखों पर, हाथ पर किस करने की प्रथा बहुत पहले से रही है और इस फोटो में भी ऐसा ही है। तो सबसे पहले आपको बता दें कि फोटो में जो लड़की दिख रही है वो कोई अंग्रेज नहीं है वो है नेहरु जी की भांजी नयनतारा सहगल, जो नेहरु की बहन विजयलक्ष्मी पंडित की बेटी हैं।

ये फोटो तब की है जब जवाहरलाल नेहरु भारत के प्रधानमंत्री बन गये थे और तब विजयालक्ष्मी पंडित ब्रिटेन में भारत की हाई कमिश्नर थीं तो जब साल 1955 में पंडित नेहरू का ब्रिटेन दौरा हुआ तो वो लन्दन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरे, तो विजयालक्ष्मी पंडित अपनी बेटी नयनतारा के साथ उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट आईं हुई थी उस समय  प्यार जताने के लिए बहन ने भाई के गाल को चूमा उसके बाद उनकी भांजी नयनतारा ने भी खुश होकर लाड करने के लिए नेहरु के पीछे से आई और उसने अपने मामा के गाल पर किस कर लिया। चाचा नेहरु और विजयलक्ष्मी पंडित तो अब इस दुनियां में नहीं रहे पर नयनतारा सहगल अब भी जीवित हैं और वो इस वक्त 91 साल की हैं और वो प्रखाय्त लेखिका भी हैं उनकी अब तक बहुत सारी बुक्स भी पब्लिश हो चुकी हैं। नयनतारा सहगल के बारे में किसी और पोस्ट में आपसे विस्तार से चर्चा करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here