Home उत्तराखंड उत्तराखंड: ITBP के जवान की गोवा में मौत, घर में तीन मासूम...

उत्तराखंड: ITBP के जवान की गोवा में मौत, घर में तीन मासूम बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल…

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। गोवा में ड्यूटी के दौरान हल्द्वानी निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई। जवान की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के जीतपुर नेगी निवासी जवान त्रिलोक चंद्र छत्तीसगढ़ में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी गोवा चुनाव में लगी थी। गुरुवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी। परिजनों के अनुसार इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद परिजनों से त्रिलोक चंद्र की फोन पर बात भी हुई। आगे पढ़ें:

 यह भी पढ़ें: IPL 2022 में मालामाल हुए देवभूमि के अनुज रावत… आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा

शनिवार को सेना की ओर से उन्हें त्रिलोक चंद्र के निधन की खबर दी गई। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। त्रिलोक चंन्द्र मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत भिलारकोट के रहने वाले है। हाल ही में उन्होंने जीतपुर नेगी में मकान बनाया है। इससे पहले उनकी पोस्टिंग हल्दूचौड़ में थी। डेढ़ साल पहले उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ नक्सली प्रभावित क्षेत्र में लग गई। इन दिनों चुनाव ड्यूटी पर वह गोवा आये थे जहां अचानक तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई। आगे पढ़ें:

 यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले को तीन सालः जब भारत माँ ने एक साथ खोये 44 बेटे, इस तरह लिया था बदला

त्रिलोक चंन्द्र के तीन छोटे-छोटे बच्चे है। बड़ा बेटा सातवीं का छात्र है जबकि बेटी पांचवीं में और सबसे छोटा बेटा दूसरी कक्षा में है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बच्चों के साथ जीतपुर नेगी में रहती है। जवान के मौत की खबर सुनकर उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। परिजनों के अनुसार शाम तक जवान का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here