Home उत्तराखंड युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा ये यूट्यूब चैनल, जानिये इसकी प्रेरणादायी...

युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा ये यूट्यूब चैनल, जानिये इसकी प्रेरणादायी कहानी

उत्तराखंड से प्यार और अपनापन आपको दुनिया के सामने चहीता बना सकता है, ऐसी ही मिसाल पेश कर रहा है ये यूट्यूब चैनल। जे पी फ़िल्म्स के नाम से इस चैनल की  शुरुआत कुछ महीने पहले ही हुई थी, आज मात्र एक महीने के अन्दर ही इसके सब्सक्राइबर की पहुँच 10000 तक चली गयी है। हमारी टीम ने आज बात की जे पी फ़िल्म्स के निर्माता से जानिये क्या है इनकी पूरी कहानी…

निर्माता विनोद बिष्ट से बात कर के पता चला कि वो एक व्यवसायी हैं और जापान में विगत कई वर्ष से कार्यरत हैं, 14 साल कि उम्र मे ही टिहरी जिले के अपने घर को छोड़कर विनोद ने मायानगरी में प्रवेश किया। मुंबई वैसे तो हसीन है पर एक 14 साल के गढ़वाली बच्चे के लिये किसी स्वप्न सी ही है।  विनोद ने अपना काम एक दो जगह नौकरी करके शुरू किया इस दौरान वो मात्र 1500 रुपये  महीने की नौकरी करने लगे थे। लेकिन वो बच्चा धीरे-धीरे अपने मुकाम कि तरफ़ अग्रसर होने लगा और देश को छोड़कर ओमान मस्कट चला गया। वहां कुछ साल पेट्रोल पम्प पर कार्य करने के बाद विनोद ने जापान जाने का निर्णय लिया, वो कहा जाता है न कि जहाँ चाह वहां राह, इसी का नतीजा है कि कुछ सालों में ही विनोद ने अपना पहला रेस्टोरेंट खोला और देखते ही देखते कुछ और सालो मे विनोद बिष्ट जापान में 11 होटलों के मालिक बन गये। वो इस दौरान अपने कार्य में इतने मशगूल हो गए  थे कि उत्तराखंड के लिये कुछ करने की चाह दिल में ही दब गयी और फिर उन्होंने होटल चैंस के काम को कम करना शुरू कर दिया। यही कारण है कि अब उनके पास ओशाका जापान वाला ही रेस्टोरेंट अपने पास रखा, कहा जाता है कि एक बार उनके पास काम करने वालों की संख्या 90 से अधिक थी जिसमें अधिकतर  उत्तराखंड के ही भाई थे,  जो कि आज भी जापान में ही कार्य कर रहे हैं।

अपने जेपी फिल्म्स की शुरुआत उन्होंने अपने माता और पिता के नाम के पहले अक्षरों से की। उनकी माँ का नाम जगर्मती देवी और पिता का नाम प्यार सिंह है। जे पी फ़िल्म्स के अब तक YOUTUBE पर तकरीबन 58-60 गाने हैं जो कि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक जैसे गजेन्द्र राणा, सूर्यपाल श्रीवान, गीतपाल कन्सवाल आदि जैसे पुराने मंझे हुए गायकों ने गाया है और साथ ही उन्होंने कुछ नये चहरों  को भी मौका देते रहते हैं। विनोद बिष्ट के उत्तराखंड के प्रति असीम प्रेम और निस्वार्थ भाव देखकर उन्हें टीम अटल सेना ने भी विनोद बिष्ट की लगन और मेहनत को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की कमान सोंपी है।

ये है कहानी उस इंसान की जो आज भी अपनी कर्म भूमि से लौट कर अपने उत्तराखंड के लिये कुछ करना चाहते है, जनतक की पूरी टीम आपके साथ है और आपके उत्तराखंड के युवाओं और लोगों के लिये किये गये कार्यों की दिल से सराहना करती है।

नीचे वाले लिंक पर आप भी देखिये इनका YOUTUBE चैनल–

जेपी फिल्म्स


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here