Home उत्तराखंड केदारनाथ हेली सेवा: आगामी यात्रा सीजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, ...

केदारनाथ हेली सेवा: आगामी यात्रा सीजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, इस तरह करैं आवेदन

कुछ समय बाद चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और इसे लेकर देश-विदेश में कई श्रद्धालु बेहद उत्साहित हैं। अब आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बाहर के राज्यों से आने वाले पर्यटक इस सेवा का बेसब्री से इंतजार करते थे। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि शनिवार को बुकिंग शुरू होते ही 690 लोगों ने हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट,एक और क्षेत्र में लगा लॉकडाउन

नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान के द्वारा बताया गया कि शनिवार को केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। बुकिंग शुरू होने के पहले दिन ही इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है,लगभग 690 टिकट पहले दिन ही बिक चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस बार 70% टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी जबकि बचे हुए 30% टिकट ऑफलाइन बिकेंगे साथ ही कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए हेली सेवाओं के लिए पिछले साल जारी की गई एसओपी ही लागू होगी।

यह भी पढ़ें: चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के लिए 4.40 करोड़ जारी, लंबे समय से आंदोलनरत थे ग्रामीण

अगर आप भी केदारनाथ आने के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको https://heliservices.uk.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको इसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिलेगी और साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी होगी। केदारनाथ में इस बार पांच हजार श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास के इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए वहां मौजूद आवासीय भवन, हट्स को तैयार करने के साथ ही चिह्नित स्थानों पर टेंट कॉलोनी भी स्थापित की जाएगी। 17 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम मनुज गोयल ने जलसंस्थान, ऊर्जा निगम, बीएसएनएल और अन्य निजी संचार कंपनियों को एक पखवाड़े के भीतर पैदल मार्ग से धाम तक बिजली, पानी और संचार सेवा की बहाली के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ: 27 साल से नागा बाबा ने नहीं बनाई दाढ़ी…पौने छह फुट लंबी, देखिये तस्वीरें…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here