Home देश बॉर्डर पर चीन से तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी,...

बॉर्डर पर चीन से तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी, CDS बिपिन रावत भी मौजूद

इस वक्त भारत और चीन के बीच सीमा पर जबरदस्त तनाव चल रहा है, चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे गए हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे और उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। आपको बता दें कल देर रात तक जो खबर आ रही थी उसके अनुसार सिर्फ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को इस दौरे के लिए आना था।

यह भी पढ़िये: कांवड़ यात्रा 2020: अगर कांवड़ लेने आने वाले हैं हरिद्वार तो ये खबर आपके लिए है

16 मई को बॉर्डर पर भारत और चीन के जवानों के बीच झड़प हो गयी थी जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे वहीँ चीन के भी 40 से अधिक जवानों की मौत की खबर सामने आयी थी। अब चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव जारी है और बॉर्डर पर लगातार गंभीर स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां पर पहुंचना हर किसी को चौंकाता है। इससे पहले शुक्रवार को सिर्फ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेह जाना था, लेकिन गुरुवार को उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। फिर तय हुआ था कि सिर्फ बिपिन रावत ही लेह जाएंगे।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग: गरीब किसान की 21 बकरियों को मार गया गुलदार, रोजगार का एकमात्र सहारा छिना

जानकारी मिली है कि गलवान घाटी में घायल हुए जवानों से पीएम अस्पताल में मुलाकात करेंगे। गलवान की घटना के बाद मोदी ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। उन्होंने कहा था कि सेना को फ्री हैंड दे दिया है। साथ ही कहा था कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन कोई उकसाएगा तो जवाब देने में भी सक्षम हैं।सीडीएस बिपिन रावत भी पीएम के साथ मौजूद हैं। इससे पहले चीन के खिलाफ डिजीटल स्ट्राइक और हर फ्रंट पर उसे घेरकर उसकी आर्थिक कमर तोड़ने की रणनीति में जुटे भारत को दुनिया के बड़े और शक्तिशाली देशों को साथ मिलता जा रहा है।

यह भी पढ़िये: चमोली: आदमखोर गुलदार के आतंक से अब मिलेगी छुट्टी, पहुँच चुके हैं प्रसिद्ध शिकारी लखपत रावत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here