Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: गरीब किसान की 21 बकरियों को मार गया गुलदार, रोजगार का...

रुद्रप्रयाग: गरीब किसान की 21 बकरियों को मार गया गुलदार, रोजगार का एकमात्र सहारा छिना

रुद्रप्रयाग से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहाँ एक गरीब किसान का जीवन बसर करने का एक मात्र सहारा छीन गया है। दरसल जिले के तल्लानागपुर पट्टी के दशज्यूला क्षेत्र के ग्राम सभा ढुंग-जरम्वाड़ के पशुपालक व्यवसायी बीरबल सिंह की गौशाला में बंधी 21 बकरियों को गुलदार अपना निवाला बना गया है। बीरबल सिंह की करीब 47 बकरियां हैं जिनसे वह अपनी आजीविका चलाते थे, बीते रोज गौशाला के दो कमरों में बीरबल सिंह ने अपनी बकरियों को रखा हुआ था। लेकिन देर रात गुलदार उसकी गौशाला में घुस गया, जहां करीब 21 बकरियों को वह अपना निवाला बना गया।

यह भी पढ़िये: कांवड़ यात्रा 2020: अगर कांवड़ लेने आने वाले हैं हरिद्वार तो ये खबर आपके लिए है

गुलदार ने एक-एक कर रात को ही सभी 21 बकरियों को इस दौरान मार डाला। सुबह जब बीरबल सिंह का परिवार गौशाला में गया तो सभी बकरियों को मरा हुआ देख सदमें में पड़ गया। 21 बकरियों को एक साथ गुलदार द्वारा मारे जाने से बलबीर सिंह के परिवार के सामने आजीविका का भी गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इस घटना के बाद से गाँव के सभी लोगों में भी दशहत फैल गयी है। आपको बता दें कि इस गाँव में 3 से 4 अन्य परिवार भी बकरी पालन से ही अपना जीवन बसर करते हैं और अब वो भी इस घटना से भयभीत हैं। वही पूरे मामले में अब वन विभाग को भी सूचना दे दी गयी है।

यह भी पढ़िये: चमोली: आदमखोर गुलदार के आतंक से अब मिलेगी छुट्टी, पहुँच चुके हैं प्रसिद्ध शिकारी लखपत रावत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here