Home देश बड़ी खबर: लद्दाख में LAC पर हिंसक झड़प में भारत के 20...

बड़ी खबर: लद्दाख में LAC पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 सैनिक हताहत

सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कम से कम 20 जवान शहीद हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वहीं, चीन के संबंध में सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना की ओर से मृतकों और गंभीर रूप से घायल सैनिकों की संख्या 43 रही है। बता दें कि मई की शुरुआत से ही चीनी सैनिकों ने एलएसी पर आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल ब्रेकिंग: लॉकडाउन में छिन गयी नौकरी… 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

पूर्वी लद्दाख में चार जगहों पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने घुसपैठ की। चीनी सैनिक बड़ी संख्या में तोपें और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ एलएलसी के पास मौजूद हैं। गलवां घाटी और पेंगोंग त्सो झील दो मुख्य क्षेत्र हैं जहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं। झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख व विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, दिल्ली से लौटी थी घर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here