Home उत्तराखंड केदारनाथ: हेली सेवा के नाम पर अब तक 1400 करोड़ की धोखाधड़ी;...

केदारनाथ: हेली सेवा के नाम पर अब तक 1400 करोड़ की धोखाधड़ी; अरेस्ट किए 3 शातिर

उत्तराखंड पुलिस ने एक केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया भी किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के गिरोह के खिलाफ पूरे देश में 6100 से ज्यादा शिकायतें हैं, जबकि 280 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। समाचार एजेंसी और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ समय से शातिरों ने केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर 41 फर्जी वेबसाइट बनाईं। इसके बाद लोगों पेमेंट लेने के बाद फर्जी टिकट थमा दिए गए। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अभी तक सामने आया है कि आरोपियों ने करीब 1400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

आरोपियों की तलाश में उत्तराखंड के डीजीपी ने एसटीएफ और साइबर सेल को लगाया था। टीमों ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि तीनों लोग बिहार के नवादा क्षेत्र के रहने वाले हैं। हालांकि पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश भी कर रही है।  उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के बहाने चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के अलावा, उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने देशभर में की गई 1400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का भी पर्दाफाश किया है।

डीजीपी ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड में 5, यूपी में 56, तेलंगाना में 112, दिल्ली में 18, गुजरात में 11, तमिलनाडु में 15, हरियाणा में 09, बिहार में 8, कर्नाटक में 8 और महाराष्ट्र में 7 केस दर्ज हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here