Home उत्तराखंड KISAN ANDOLAN: उत्तराखंड के किसानों का आज राजभवन कूच, जुलूस के दौरान...

KISAN ANDOLAN: उत्तराखंड के किसानों का आज राजभवन कूच, जुलूस के दौरान ये रूट रहेंगे डायवर्ट

देशभर में चल रहे किसान आंदोलन की कड़ी में आज उत्तराखंड बीके किसान भी राजभवन कूच करेंगे। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक और रूट प्लान जारी किया है। गांधी पार्क से जुलूस शुरू होते ही चकराता रोड से ओरियंट की ओर जाने वाले यातायात को दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जाएगा।

उत्तराखंड किसान सभा की ओर से गांधी पार्क से राजभवन कूच प्रस्तावित है। गांधी पार्क से जुलूस शुरू होते ही चकराता रोड से ओरियंट की ओर जाने वाले समस्त यातायात को घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जाएगा। एनेक्सी तिराहे से हाथीबड़कला की ओर जाने वाले समस्त यातायात को कैंट की ओर भेजा जाएगा।

वहीं, कनक चौक से यातायात ओरियंट चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा। जुलूस के ग्लोब चौक पार करने पर घंटाघर से ग्लोब चौक जाने वाले समस्त वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जाएगा। जुलूस के दौरान हाथीबड़कला पहुंचने पर मार्ग पर यातायात केंद्रीय विद्यालय से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

जुलूस के दौरान रूट होगा डायवर्ट

1. प्रेमनगर से जुलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान

-बल्लूपुर-चकराता रोड-घंटाघर-दर्शनलाल चौक-लैंसडौन चौक-कनक चौक। प्रदर्शनकारियों के वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क होंगे।

-आइएसबीटी से जुलूस में शामिल होने वाले वाहनों के लिए रूट

-निरंजनपुर मंडी-लालपुल-सहारनपुर चौक-प्रिंस चौक-तहसील चौक-दर्शनलाल चौक-लैंसडौन चौक-कनक चौक।

2. रिस्पना से जुलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए

-धर्मपुर चौक-अग्रवाल बेकरी-आराघर चौक-ईसी रोड-सर्वे चौक-रोजगार तिराहा-लैंसडौन चौक। वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।

3. राजपुर रोड से जुलूस में शामिल होने वाले वाहनों का रूट

-ग्रेट वैल्यू-दिलाराम चौक-बहल चौक-बेनी बाजार-सर्वे चौक-रोजगार तिराहा-लैंसडौन चौक।

-जुलूस में ट्रैक्टर-चौपहिया वाहन बन्नू चौक के पास गुरुद्वारे के सामने खाली मैदान में पार्क होंगे।

 

 

Source


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here