Home उत्तराखंड उत्तराखंड: राज्य में अब चार की जगह होंगे पांच धाम, सीएम त्रिवेंद्र...

उत्तराखंड: राज्य में अब चार की जगह होंगे पांच धाम, सीएम त्रिवेंद्र ने रखी सैन्य धाम की नींव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती के मौके पर पुरकुल गांव में सैन्य धाम का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच के अनुरूप इस सैन्य धाम को आने वाले समय में उत्तराखंड में स्थित पांचवे धाम के रूप में मान्यता मिलेगी। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर घोषणा की कि शहीद सैनिकों की विधवाओं को दिए जाने वाले अनुदान को 10 लाख रूपए से बढ़ाकर 15 लाख रूपए किया जाएगा। उन्होंने राज्यवासियों से आग्रह किया कि सैन्य धाम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव सरकार को दें। इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक शहीद सैनिक के गांव की मिट्टी और शिला सैन्य धाम के निर्माण के लिए पुरकुल लाए जाने की भी उन्होंने इच्छा जाहिर की।

सीएम रावत ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि देश के रणबांकुरे दुश्मन सेनाओं के जवानों के दांव खट्टे करते आए हैं। चाहे 1947 का युद्ध हो या फिर 1999 का कारगिल युद्ध हो, भारतीय सैनिकों और उत्तराखंड के रणबांकुरों की भूमिका हमेशा से ही सराहनीय रही है। त्रिवेंद्र ने कहा कि धाम में साहसिक खेलों का भी विकल्प होगा ताकि युवा पीढ़ियों में जोश भरा जा सके और सेना को ज्वाइन करने के लिए वह अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं। कहा कि सैन्य धाम के निर्माण से समाज के हर वर्ग को प्रेरणा मिलेगी। त्रिवेंद्र ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में बनने वाली सरकारों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी धाम में होना चाहिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here