Home बॉलीवुड अक्षय कुमार के साथ ये 6 Bollywood Actors भी नहीं डाल...

अक्षय कुमार के साथ ये 6 Bollywood Actors भी नहीं डाल सकते Vote, जानिए इसके पीछे की खास वजह

अगले साल भारत मे लोकसभा चुनाव होने वाले है । PM नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बॉलीवुड Actors से लेकर Cricketers सभी चुनावों में वोट डालने के लिये अपील करते है और इन चुनावों में वोट डालते है।इन बॉलीवुड Actors और Cricketers का कहना लोग मानते है और वोट डालने भी जाते है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के पास वोट डालने का अधिकार नहीं है। और इसके पीछे की वजह है उनका भारतीय नागरिक न होना। आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके पास वोट डालने का अधिकार नहीं है।

अक्षय कुमार

खतरों के खिलाडी यानि की अक्षय कुमार आज देश के सबसे बडे अभिनेताओं में से एक है जिनकी फिल्मों को सफलता की गांरटी माना जाता है। अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय का जन्म तो पंजाब में हुआ लेकिन इनके पास कनाडा की नागरिकता है और इसके लिये इन्होनें भारत की नागरिकता भी छोड दी है।

दीपिका पादुकोण

बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, जैसी फिल्मों से आज पूरे देश के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण भारतीय नागरिक नहीं है । दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ और उनके पास वहीं की ही नागरिकता है यही वजह है कि आपने कभी उन्हें वोट डालते नहीं देखा होगा।

आलिया भट्ट

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया आज के समय में तेजी से आगे बढ रही अभिनेत्री है। अपने गंभीर अभिनय से उन्होनें कम समय में ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। आलिया की मां भी ब्रिटिश नागरिक है। ये ही वजह है कि आलिया को भी कभी मीडिया ने वोट डालते कैप्चर नहीं किया है।

इमरान खान

देहली बैली से पॉपुलर हुये चॉकलेटी हिरो इमरान खान आमिर खान के भांजे है। उनके पास अमेरिका की नागरिकता है। इमरान भी पिछले कई सालों से भारत में काम कर रहे है लेकिन उन्होनें भारत की नागरिकता नहीं ली है। उनके पास अभी भी अमेरिका की नागरिकता है।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ के बारे में तो बताने की जरूरत नहीं है वह ब्रिटिश नागरिक है। कैटरीना का जन्म तो हांगकांग में हुआ था लेकिन उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। कैटरीना को भारत में काम करते हुये कई साल हो गये है लेकिन उन्होनें अभी तक भारत की नागरिकता नहीं ली है।

जैकलिन फर्नाडिंस

जैकलिन भी कुछ ही सालों में देश की स्थापित अभिनेत्रीयों में शामिल हो गयी है। जैकलिन श्रीलंका से है। और वे श्रीलंकाई नागरिक है और ये ही वजह है कि उन्हें भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं है।

नरगिस फाखरी

अभिनेताओं की तुलना में भारत की कई अभिनेत्रीयां विदेशी नागरिक है इनमें से ही एक है नरगिस फाखरी जिनके पास अमेरिका की नागरिकता है। नरगिस ने अमेरिका में भी फिल्मों में ट्राय किया था लेकिन वो उसमें असफल रहीं थी। भारत की नागरिकता नहीं होने के कारण वो भारत के चुनावों में वोट नहीं डाल सकती है।