Home उत्तराखंड केदारनाथ ज्योर्तिलिंग यात्रा में मात्र 6 सप्ताह शेष, प्रशासन की तैयारियां फिर...

केदारनाथ ज्योर्तिलिंग यात्रा में मात्र 6 सप्ताह शेष, प्रशासन की तैयारियां फिर से अधूरी

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में स्थित ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा में मात्र छह सप्ताह शेष रह गया है. अभी तक जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम के लिए ऐयर एम्बुलेंन्स की स्वीकृति नहीं मिल पायी है. साथ ही यात्रा में कुछ बदलाव किया गया है. इस साल से केदारनाथ यात्रा में सम्मिलित होने वाले 60 वर्ष की उम्र से अधिक के तीर्थ यात्रियों को ईसीजी टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा.

बता दें की केदारनाथ धाम साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सभी ज्योर्तिलिगों में केदारनाथ धाम यात्रा सबसे दुर्गम है. हिमालय की ऊचाईयों में होने के कारण बुजुर्ग जानो को हार्ट अटैक होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. साल 2017 में केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान 38 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिसमे 36 श्रद्धालुओं की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई थी. अगर बात करें 2012 की, तो केदारनाथ यात्रा के दौरान 74 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें से 69 लोगों की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई हुई थी. समय पर उपचार न मिलने और संसाधनों के अभाव में केदारनाथ यात्रा के दौरान ऐसे ही कई तीर्थ यात्रियों की अकाल मौत हो जाती है.

जहा PM मोदी केदारनाथ धाम की यात्रा सुगम और सरल बनाने पर जोर दे रहें वही अभी शासन ने एयर एम्बुलेंस स्वीकृत नहीं की है. अब देखना ये होगा की केंद्र की बात को राज्य सरकार कहा और कब तक पूरा करने में सक्षम हो पायेगी.