Home उत्तराखंड ऋषिकेश में हुई फिल्म गुडबाय की शूटिंग, अमिताभ बच्चिन को देखने के...

ऋषिकेश में हुई फिल्म गुडबाय की शूटिंग, अमिताभ बच्चिन को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

बॉलीवुड फिल्‍म ‘गंगा की सौगंध’ के बाद एक बार फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन  ऋषिकेश के गंगा तट पर शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, शूटिंग से मिले ब्रेक के दौरान उन्‍होंने गीता भवन और स्वर्ग आश्रम के बीच चलने वाली नाव में बैठकर अपने पुराने दिनों को याद किया। बता दें कि डॉन फिल्म का मशहूर गाना ‘छोरा गंगा किनारे वाला…’ उनकी मूल पहचान भी है, क्‍योंकि इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ बच्चन का गंगा से लगाव बचपन से रहा है।

ऋषिकेश में 47 साल पहले ‘गंगा की सौगंध’ फिल्म की शूटिंग हुई थी और इस फिल्‍म ने अमिताभ को सिल्वर स्क्रीन पर एक नई पहचान दी थी. इस फिल्म के कारण लक्ष्मण झूला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था. यही नहीं, यहां का विश्व प्रसिद्ध मंदिर फिल्म के आखिर में नजर आया था. वहीं, एक लंबे अर्से बाद एक बार फिर अमिताभ बच्‍चन ऋषिकेश में हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. अब फिल्म निर्देशक विकास बहल की हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग मंगलवार को मुनिकीरेती के राम झूला बाजार में हुई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकारों के साथ दो सीन फिल्माए जाने थे। कई बार कट और एक्शन के बीच करीब 10 घंटे में यह सीन शूट किए गए। इस दौरान अमिताभ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे।

राम झूला बाजार में सुबह नौ बजे अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, सह अभिनेता सुनील ग्रोवर पहुंच गए थे। राम झूला पार्किंग के समीप शूटिंग के लिए सेट लगाया गया था। सफेद कुर्ता, पजामा और शाल ओढ़े अमिताभ बच्चन के ऊपर पार्किंग में खड़ी कार के समीप कुछ सीन फिल्माए गए। इसके बाद रामझूला बाजार के समीप शूटिंग की गई। सीन हालांकि ज्यादा बड़े नहीं थे, इन्हें पूरा करने में निर्देशक को कई बार कट और एक्शन मोड पर आना पड़ा। करीब 10 घंटे शूटिंग को पूरा करने में लग गया। शाम करीब सात बजे अमिताभ बच्चन कार में बैठकर नरेंद्र नगर स्थित होटल की ओर रवाना हो गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here