Home बॉलीवुड ब्रह्मास्त्र को मिलेगी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग: एडवांस बुकिंग में तोड़...

ब्रह्मास्त्र को मिलेगी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग: एडवांस बुकिंग में तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म

रणबीर- आलिया स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को अपनी ग्रैंड ओपनिंग के लिए तैयार है। फिल्म रिलीज होने में महज कुछ दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 सितंबर से शुरू हो गई थी। मेकर्स के लिए बड़ी की खुशी की बात है कि ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली है। दरअसल, फिल्म के फर्स्ट डे शो के 3 नेशनल चेन में अब तक कुल 1.5 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं।

वीकेंड पर 2 लाख टिकट पहले ही हुए सोल्ड
दमदार ओपनिंग के अलावा ब्रह्मास्त्र की विकेंड टिकट भी तेजी से बिक रही हैं। अभी तक विकेंड के लिए फिल्म के 2 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। कोरोना काल के बाद से हिंदी भाषा फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग फिल्म 83 को मिली थी, जिसके डे वन पर 1.17 लाख टिकट बिके थे। ऐसे में ब्रह्मास्त्र इस रिकॉर्ड को बड़ी ही आसानी से तोड़ देगी।

हिंदी भाषी फिल्मों की बात करें तो साल 2022 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड भूलभुलैया के पास था, लेकिन ब्रह्मास्त्र ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रणबीर की यह फिल्म एडवांस बुकिंग के जरिए सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। कार्तिक की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का बिजनेस किया था, हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन करीब 25 से 30 करोड़ तक होने वाला है।

6 ऑस्कर जीत चुकी कम्पनी ने किया है ‘ब्रह्मास्त्र’ के VFX पर काम 
2021 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ ने 6 ऑस्कर आवार्ड जीते थे। इसमें से एक ऑस्कर फिल्म को ‘बेस्ट विजुअल इफेक्ट’ के लिए मिला था। फिल्म के VFX पर काम करने वाली कंपनी का नाम था DNEG। ‘ब्रह्मास्त्र’ के VFX पर इसी कंपनी ने काम किया है. हाल ही में हैदराबाद में ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशनल इवेंट पर DNEG के नमित मल्होत्रा ने कहा, ‘मेरा पर्सनल पैशन ये था कि हम इंडियन फिल्म मेकर्स के लिए वो सबकुछ ला सकें जो दुनिया भर में बेस्ट है। ब्रह्मास्त्र इसी का सबूत है। हमने पिछले 8 साल में 6 ऑस्कर जीते हैं, और दुनिया में शायद किसी से भी ज्यादा ऑस्कर्स जीतने के बाद, मैं गर्व से कह सकता हूं कि आज ब्रह्मास्त्र हर उस हॉलीवुड फिल्म की टक्कर में खड़ी है जिसपर हमने काम किया है।’

साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है KGF चैप्टर 2
KGF चैप्टर 2 साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ रुपए कमाए थे, जिसका रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी मुश्किल है। लेकिन एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र RRR का ओपनिंग डे का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें कि जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर RRR ने अपने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ का कलेक्शन किया था, ऐसे में RRR का यह रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here