Home टेलीविज़न ‘देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे’ के सिंगर राजू पंजाबी की 40...

‘देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे’ के सिंगर राजू पंजाबी की 40 की उम्र में मौत

हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार तड़के निधन हो गया है. हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. देसी-देसी ना बोल्याकर गाने से राजू पंजाबी पूरे उत्तर भारत में फेमस हो गए थे, लेकिन अब वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. राजू पंजाबी की उम्र 40 साल थी. वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. राजू पीलिया से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी तबियत में सुधार आया और उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन फिर अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें दोबारा एडमिट कराया गया था. आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें: 2 जून की रोटी किस्मत वालों को ही नसीब होती है, जानिए आखिर क्योँ…

हरियाणा के होनहार सिंगर की यूं अचानक मौत से परिवार और फैंस सदमे में हैं. राजू के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. राजू की मौत की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचने लगे हैं. आज हिसार में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी
राजू पंजाबी को हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में भी खूब सुना जाता था. वो हरियाणा का जाना पहचाना चेहरा थे. राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर थी. दोनों ने साथ में कई गाने दिए. राजू पंजाबी के फेमस गानों में सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी- देसी शामिल हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here