Home उत्तराखंड घरवापसी के बाद इस वरिष्ठ नेता का खंडूड़ी पर जोरदार हमला, बीजेपी...

घरवापसी के बाद इस वरिष्ठ नेता का खंडूड़ी पर जोरदार हमला, बीजेपी हुई असहज

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड के कद्दावर नेता केदार सिंह फोनिया की भाजपा में घरवापसी हो गई। इस समय वो 89 वर्ष के हैं, इस वयोवृद्ध नेता ने कल शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया के अलावा दो पूर्व आईएएस अधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इनमें एक राज्य चुनाव आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुबर्द्धन हैं, जो निकाय चुनाव समय पर कराने को लेकर भाजपा सरकार से ही टकरा गए थे।

भाजपा में शामिल होने के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे तब अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। चुनाव कराने के लिए वे कोर्ट गए उन्होंने न तो त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम लिया, न बीजेपी का नाम लिया था। पार्टी में पूर्व आईएएस अधिकारी एमसी उप्रेती ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उप्रेती जिलाधिकारी व लोकसेवा आयोग के सदस्य की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया ने 2012 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण भाजपा छोड़ दी थी। पार्टी ने बदरीनाथ सीट से प्रेमबल्लभ भट्ट को प्रत्याशी बनाया था। उसके बाद फोनिया ने उत्तराखंड रक्षा मोर्चा से चुनाव लड़ा और वो तब चुनाव हार गए।

इसके बाद फोनिया आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गए और फिर  2014 में उस समय के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े डॉ. हरक सिंह रावत के समर्थन में खंडूड़ी के खिलाफ जमकर चुनाव प्रचार किया था। लेकिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं था तो उसके कारण फोनिया भी राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गए थे।

केदार सिंह फोनिया यूपी और भाजपा की अंतरिम सरकार में मंत्री रहे हैं। साल 2007 में निर्वाचित होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिल पायी थी। इसे उनकी खंडूड़ी से नाराजगी की प्रमुख वजह माना जाता रहा है। वापस भाजपा में शामिल होने के बाद अब उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की। कहा, इस मुल्क को आगे बढ़ाने के लिए यदि कोई शक्ति है, तो वह मोदी की शक्ति है, मोदी सरकार ने बहुत काम किए। जनरल बीसी खंडूड़ी के बेटे के कांग्रेस से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खंडूड़ी जी ने भाजपा के साथ बहुत बड़ा कपट छल किया है। इस बयान के बाद भाजपा नेतृत्व बड़ा असहज नजर आ रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here