Home उत्तराखंड उत्तराखंड: आज गांव पहुंचेगा शहीद मंदीप का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान से...

उत्तराखंड: आज गांव पहुंचेगा शहीद मंदीप का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान से साथ होगा अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में शहीद हुए 11 वीं गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के राइफलमैन मनजीत सिंह नेगी का पार्थिल आज रविवार को कुछ ही देर में उनके आवास पर पहुंचेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मनदीप के आवास में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। आपको बता दें कि प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम सकनोली निवासी राइफलमैन मनदीप सिंह (23 वर्ष) पुत्र सतपाल सिंह नेगी गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सौंजियान पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। मनदीप गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11-वीं बटालियन में तैनात था। गुरुवार रात सेना की ओर से मनदीप की शहादत की सूचना स्वजनों की दी गई, जिसके बाद से ही घर में मातम का माहौल है।

चारों धामों में हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद 01 जुलाई से यात्रा पर अडिग सरकार…पढ़िये अन्य फैसले

पौड़ी जिले में पोखड़ा के सकनोली निवासी शहीद मनजीत नेगी का पार्थिव शरीर श्रीनगर से देर शाम दिल्ली पहुंच गया था। दिल्ली से पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से कोटद्वार होते हुए रविवार सुबह उनके गांव पहुंचाया जाएगा। रविवार को ही उनके पैतृक घाट पर शहीद का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सकनोली के ग्राम प्रधान मेहरबान सिंह नेगी ने गढ़वाल राइफल के सैन्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से शनिवार शाम तक दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली से मोटर मार्ग द्वारा कोटद्वार होते हुए रविवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उसके गांव सकनोली पहुंचेगा। जिसके बाद सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ पैतृक घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पहाड़ में शोक की लहर: माँ बाप का इकलौता सहारा चला गया, अगले महीने बनना था दूल्हा

शहीद मनदीप के दोस्त रजत गुसाईं ने बताया कि इकलौते बेटे के आकस्मिक निधन से शहीद के माता पिता गहरे सदमे में हैं। शहीद के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। शनिवार को दिन भर भी बड़ी तादाद में लोग शहीद के घर पहुंचे और बेसुध हालत में पड़े माता-पिता को ढांढस बंधाया। प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला और पर्यटन मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दर्दनाक हादसा: वीडियो बनाने के चक्कर मे नदी में कूदा युवक, डूबने से मौत..वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here