Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कर्फ्यू में मिल सकती है और ढील… जिम और कोचिंग...

उत्तराखंड में कर्फ्यू में मिल सकती है और ढील… जिम और कोचिंग सेंटर भी खोलने की तैयारी

उत्तराखंड में जून में कोरोना के घटे मामलों और रिकवरी में आई तेजी के बाद प्रदेश सरकार ने पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार मंगलवार से राज्य में बंद जिम और कोचिंग केंद्रों को सशर्त खोलने की अनुमति दे सकती है। मसूरी व नैनीताल व अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों को मंगलवार और बुधवार को बंद रखा जा सकता है। ये पर्यटक स्थल वीकेंड (शनिवार और रविवार को) पर खुलेंगे और यहां इन दोनों दिन पर्यटकों की आवाजाही हो सकेगी।

उत्तराखंड: आज गांव पहुंचेगा शहीद मंदीप का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान से साथ होगा अंतिम संस्कार

सरकार के स्तर पर कोविड कर्फ्यू में इस सप्ताह दी जाने वाली ढील पर सहमति बन गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोमवार को कोविड कर्फ्यू के संबंध में मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी कर देगा।  उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह से राज्य के सभी कोचिंग केंद्रों व जिम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा बाजारों के खुलने का समय सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक कर दिया जाएगा। प्रमुख पर्यटक स्थलों को छोड़कर राज्य के बाकी इलाकों में शनिवार और रविवार को छोड़कर पांच दिन बाजार खोले जा सकेंगे। रविवार को मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी नहीं हो सकी।

चारों धामों में हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद 01 जुलाई से यात्रा पर अडिग सरकार…पढ़िये अन्य फैसले

सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकार ने उत्तराखंड आने के नियमों में भी बदलाव कर दिया है। अब बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए आरटीपीसीआर के अलावा रैपिड एंटीजन व सीबी नाट जांच रिपोर्टें भी मान्य कर दी हैं। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी जानकारी। राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। केवल शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। एक जुलाई से केवल तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लिए चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। 11 जुलाई से प्रदेश भर के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर, रेपिड टेस्ट और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी।

पहाड़ में शोक की लहर: माँ बाप का इकलौता सहारा चला गया, अगले महीने बनना था दूल्हा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here