Home उत्तराखंड भारतीय सेना और वायुसेना में शामिल इस हेलीकाप्टर को खरीदेगी उत्तराखंड सरकार,...

भारतीय सेना और वायुसेना में शामिल इस हेलीकाप्टर को खरीदेगी उत्तराखंड सरकार, इन सेवाओं के लिए होगा इस्तेमाल

उत्तराखंड सरकार, भारतीय सेना और वायुसेना में शामिल ध्रुव हेलीकाप्टर के सिविल वेरिएंट को खरीदने जा रही हैं। प्रदेश के पास यह पहला अपना डबल इंजन हेलीकाप्टर होगा। नागरिक उड्डयन में इस्तेमाल होने वाले इस डबल इंजन हेलीकाप्टर की क्षमता 12 यात्रियों की है। जिसका इस्तेमाल वीवीआईपी के साथ नागरिक उड्डयन सेवाओं में भी होगा।

ध्रुव हेलीकाप्टर 19 हजार फीट तक उड़ान भरने में सक्षम हैं जिस कारण उत्तराखंड के केदारनाथ सहित ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों मे आवाजाही के लिए उपयोगी होगा। ध्रुव हेलीकाप्टर, विदेशी हेलीकाप्टरों के मुकाबले हल्का और तेज है। इसकी इस ख़ूबी के कारण कई देश भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके नागरिक उड्डयन माडल मे वीवीआईपी सेवा मे सात सीटर और सिविल में 12 सीटों की क्षमता है।

नागरिक उड्डयन विभाग ने ध्रुव को खरीदने के लिए निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) से वार्ता शुरू कर दी है। चूंकि ध्रुव निर्माण करने वाली कंपनी एचएएल सरकारी उपक्रम है, ऐसे में चालीस करोड़ की लागत वाले इस हेलीकाप्टर की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया की जरूरत नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार कम इस्तमाल के कारण स्टेट प्लेन को बेचने की तैयारी कर रही है। प्लेन केवल वीआईपी सेवाओं में इस्तेमाल होता है और इस पर खर्च भी अधिक आता हैं, जिसके चलते नागरिक उड्डयन विभाग जल्द स्टेट प्लेन के लिए ग्राहक तलाशने का प्रक्रिया शुरू करेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here