Home उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी आएंगे उत्तराखंड, नई केदारपुरी का...

राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी आएंगे उत्तराखंड, नई केदारपुरी का करेंगे उद्धघाटन

प्रधानमंत्री उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर केदारनाथ धाम आएंगे। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ धाम मे नए निर्माण कार्यों का भी उद्धघाटन करेंगे।

हालाँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा अभी संभावित है, लेकिन 9 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने है, इसलिए पीएम मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारपुरी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा भी ले सकते हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह उत्तराखंड का तीसरा दौरा है। हाल ही मे पीएम मोदी 7 अक्तूबर को इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए देहरादून पहुंचे थे और उससे पहले विश्व योग दिवस पर उन्होंने एफआरआई देहरादून मे योग किया था। अब पीएम मोदी केदारनाथ धाम आकर, केदारपुरी मे हुए निर्माण कार्यों जायजा लेंगे तथा नई परियोजनाओं का भी शिलान्यास भी कर सकते हैं। पीएम मोदी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कैबिनेट मंत्री भी केदारनाथ धाम मे रहेंगे और उसके तुरंत बाद देहरादून मे राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here