Home उत्तराखंड उत्तराखंड में दर्दनाक बस हादसा, अब तक 45 लोगों की मौत, मची...

उत्तराखंड में दर्दनाक बस हादसा, अब तक 45 लोगों की मौत, मची रही चीख पुकार

पिछले 1-2 सालों में उत्तराखंड में इतने अधिक रोड हादसे हुए हैं जितने कभी इससे पहले देखने सुनने को नहीं मिले थे ऐसा ही एक और दर्दनाक बस हादसा आज पौड़ी जिले में हुआ है जिससे सुनकर आप को भी भरोसा नहीं होगा| ये पूरा माजरा है जब पूरी तरीके से यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस (यूके 12सी 0159) भौन से रामनगर के लिए जा रही थी और फिर पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर ग्वीन पुल के पास यह प्राइवेट बस अनियंत्रित हो गई और फिर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वहां चारों ओर कुछ देर के लिए चीख-पुकार मची रही और फिर 45 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है।

इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस और पशासन को मिली वो तुरंत मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने घायलों को धुमाकोट अस्‍पताल में भर्ती करा दिया है और शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट बस 28 सीटर थी पर इसमें क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार है दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरलोडिंग ही माना जा रहा है, इसी कारण बस अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर नीचे संगुड़ी गदेरे (बरसाती नाले) में गिर गयी। इस पूरी दुर्घटना की खबर मृतक व्यक्ति के परिवार वालों की दी जा रही है, परिवारवालों को इस बस दुर्घटना पर भरोसा नहीं हो पा रहा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here