Home उत्तराखंड गंभीर लापरवाही: केदारनाथ जा रहे महाराष्ट्र के चार यात्री आखिर कैसे पहुँच...

गंभीर लापरवाही: केदारनाथ जा रहे महाराष्ट्र के चार यात्री आखिर कैसे पहुँच गए गौरीकुंड?

उत्तराखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है जिसके बाद से प्रशासन के साथ ही पुलिस के माथे पर भी बल पढ़ गया है। पूरा वाकया ये है कि 4 लोग लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखते हुए और सभी जिलों की बॉर्डर पर तैनात पुलिस को चकमा देकर गौरीकुंड तक पहुँच गए। अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा हो कैसे गया? वो तो भला हो गौरीकुंड में व्यापार संघ का जिन्हें इस पूरे मामले की भनक लगी और उन्होंने पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद सभी 4 यात्रियों को रोककर पूछताछ की गयी। और फिर धाम के कपाट बंद होने की जानकारी दिए जाने के बाद ही ये यात्री वापस लौटे हैं।

यह भी पढ़िये: शानदार: रुद्रप्रयाग में 200 करोड़ की लागत से 902 मीटर लम्बी सुरंग बनेगी, जानिये इसका कारण

केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले दिए गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके चलते स्थानीय लोग भी बिना पास के गौरीकुंड से आगे नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन, शनिवार को बिना किसी अनुमति के महाराष्ट्र से चार यात्री निजी वाहन से गौरीकुंड पहुंच गए। आश्चर्यजनक बात यह है कि जब व्यापार संघ गौरीकुंड के अध्यक्ष कुलानंद गोस्वामी के अनुसार पूछने पर इन यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार से लेकर गौरीकुंड तक कहीं भी न तो उनकी चेकिंग की गई और न ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चारों लोग सैनिटाइजेशन करने के नाम पर केदारनाथ जाने की बात कह रहे थे और अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी जांच की मांग की गई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में कोरोना 1300 पार, अभी अभी मिले है 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज

एसडीएम ऊखीमठ वरुण अग्रवाल ने कहा कि बिना अनुमति व स्वास्थ्य परीक्षण के महाराष्ट्र से चार लोगों का जिले में प्रवेश करना एक गंभीर लापरवाही है। इस बारे में सिरोबगड़ बैरियर पर तैनात कार्मिकों से जानकारी ली जाएगी। जबकि, जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। पुलिस अधीक्षक से इसकी जाच करवाई जा रही है। बगैर इजाजत और स्वास्थ्य जांच के रेड जोन से चार लोगों के यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: बकरी चराने गयी 8वीं की छात्रा पर तेंदुआ का हमला, मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here