Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों के खाने में निकल रहे...

उत्तराखण्ड: आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों के खाने में निकल रहे हैं कीड़े, शुरू हुई जाँच

आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों को दिये गये भोजन में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। सेंटर में रह रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर एसडीएम समेत वरिष्ठ अधिकारियों से भोजन में कीड़े निकलने की शिकायत की है।प्रशासन ने सेंटर संचालक का चालान करने के साथ खाद्य सामग्री के सैंपल भी जांच को भेज दिये हैं। हल्द्वानी रोड स्थित एक मैरिज पैलेस को आइसोलेशन सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है। इस सेंटर में 19 लोगों के रहने की व्यवस्था है। सोमवार को सेंटर में आठ लोग पहुंचे, जिन्हें दोपहर दो बजे भोजन दिया गया। आरोप है कि भोजन में कीड़े निकले। इन लोगों ने एसडीएम एपी बाजपेयी समेत उच्च अधिकारियों के लिये एक वीडियो संदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में पति हो गया बेरोजगार, पत्नी ने फांसी लगाकर करली आत्महत्या

लोगों ने भोजन की गुणवत्ता और सेंटर में रह रहे लोगों के साथ खराब बर्ताव की शिकायत की।  इधर, शिकायत मिलने के बाद एसडीएम एपी बाजपेयी ने तुरंत इन लोगों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया। वहीं तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित पांडे को मौके पर पहुंच जांच के निर्देश दिये। मंगलवार को जांच के दौरान रसोई में गंदगी मिलने पर सेंटर संचालक का चालान किया गया।खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ललित पांडे टीम के साथ आइसोलेशन सेंटर पहुंचे। उन्होंने भोजने में प्रयुक्त होने वाले मसाले, अरहर की दाल और चावल के सैंपल लिये। बताया कि जो सैंपल जांच के लिये लैब भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण की संख्या पहुँची 48, दो स्थानीय लोग पॉजिटिव आने से मची खलबली


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here