Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण की संख्या पहुँची 48, दो स्थानीय लोग पॉजिटिव...

रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण की संख्या पहुँची 48, दो स्थानीय लोग पॉजिटिव आने से मची खलबली

प्रवासियों की घरवापसी से पहले उत्तराखंड में सभी पर्वतीय जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त थे, पर जब लॉकडाउन में छूट दी गयी और प्रवासियों ने वापस अपने घर की ओर रुख करना शुरू किया तो उसके बाद पर्वतीय जिलों में भी बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे। जिसके बाद पहाड़ के सभी लोग भी खौफ के साए में जीने को मजबूर हो गए। रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का वह जिला था जहाँ कोरोना संक्रमण सबसे अंत में पंहुचा था लेकिन पिछले कुछ समय से यहाँ भी कोरोना संक्रमण ने अपनी गति पकड़ ली है और अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 पहुँच गयी है।

यह भी पढ़िये: सावधान: ऋषिकेश सब्जी मंडी में 7 लोग कोरोना संक्रमित, मंडी अध्यक्ष भी शामिल, मचा हडकंप

सबसे बड़ी चिंता जो इस वक्त जिले में सामने आयी है वह ये कि कल जो दो लोगो संक्रमित पाए गए हैं वह दोनों ही स्थानीय निवासी हैं और यह पहला मौका है जब जिले में स्थानीय निवासी में संक्रमण का मामला सामने आया है जिसके बाद से प्रशासन के साथ ही लोगों में भी हडकंप मच गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि दोनों की कांटेक्ट ट्रेसिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कुल 48 केस में 32 लोग रिकवर हो गए हैं। राहत की बात यह है कि सिर्फ 16 केस ही एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अभी लगातार प्रवासी बाहरी प्रदेशों से लौट रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़िये: कल शाम आई शहादत की खबर, आज सुबह सुनील ने फोन कर कहा… “मैं जिंदा हूं”

स्वास्थ्य विभाग दोनों लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिग में जुटा है। जबकि, दोनों को आइसोलेशन में रख दिया गया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनपद के प्रवेश द्वार सिरोबगड़ एवं स्टेजिग एरिया गुलाबराय का निरीक्षण किया। बाहरी राज्यों से पहुंच रहे लोगों की स्क्रीनिग के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति जिसमें कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दें, उसे आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए रखा जाए। साथ ही घर जाने वाले प्रवासियों की सूचना निगरानी समिति को तत्काल दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना ड्यूटी पर तैनात हैं उन सभी की रेंडम सैंपलिग करने के निर्देश भी दे दिए हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड : चार प्रवासी बच्चों को लेकर भागा ट्रक चालक, बच्ची से दुष्कर्म का आरोप 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here