Home उत्तराखंड उत्तराखंड : चार प्रवासी बच्चों को लेकर भागा ट्रक चालक, बच्ची से...

उत्तराखंड : चार प्रवासी बच्चों को लेकर भागा ट्रक चालक, बच्ची से दुष्कर्म का आरोप 

एक प्रवासी दंपती के चार बच्चों को ट्रक में बैठा कर फरार हुए ट्रक चालक को धामपुर पुलिस की सूचना पर नादेही चौकी के पास बैरियर लगाकर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोप है कि ट्रक चालक ने एक किशोरी से दुष्कर्म भी किया। आरोपी को धामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। यूपी का बरेली निवासी एक श्रमिक परिवार हरिद्वार में मजदूरी करता है। लॉकडाउन के बाद परिवार वहीं फंस गया था। मंगलवार को अपने घर जाने के लिए हरिद्वार से रुद्रपुर आ रहे ट्रक में दंपती अपने चार बच्चों के साथ बैठ गया। धामपुर बिजनौर (यूपी) से दो किलोमीटर पहले ट्रक चालक ने श्रमिक से कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें:कल शाम आई शहादत की खबर, आज सुबह सुनील ने फोन कर कहा… “मैं जिंदा हूं”

वह यहां उतर जाए और आगे जाकर वह ट्रक रोक लेगा, तब आकर बैठ जाए अन्यथा पुलिस उसके परिवार को 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कर देगी। श्रमिक उसकी बातों पर विश्वास कर वहीं उतर गया। कुछ दूरी पर चलने के बाद ट्रक चालक ने यही बात उसकी पत्नी से भी कही और उसको भी उसने उतार दिया। इसके बाद चालक बच्चों को लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: शहादत को नमन: 20 दिन पहले पैदा हुई बेटी, चेहरा देखे बिना देश के लिए शहीद हुआ कुंदन

कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट ने बताया कि ट्रक में दंपती की दो बेटियां और उनके दो छोटे भाई थे। आरोप है कि ट्रक चालक ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। धामपुर पुलिस की सूचना पर उन्होंने नादेही पुलिस चौकी पर बैरियर गिराकर ट्रक को रोककर चालक को दबोच लिया। किशोरी ने सारी घटना पुलिस को बताई। कोतवाल ने बताया कि घटना धामपुर कोतवाली क्षेत्र की है, इसलिए धामपुर पुलिस को बुलाकर ट्रक चालक को धामपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। बच्चों को भी धामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल ब्रेकिंग: लॉकडाउन में छिन गयी नौकरी… 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here