Home उत्तराखंड उत्तराखंड के धाकड़ खिलाड़ी IPL में लगाया शतक, बने भारत के पहले...

उत्तराखंड के धाकड़ खिलाड़ी IPL में लगाया शतक, बने भारत के पहले 360 डिग्री खिलाड़ी, चारों और हो रही तारीफ

इन दिनों इन्डियन प्रीमयर लीग यानी की IPL का खुमार भारत के साथ साथ पूरी दुनियां पर छाया हुआ है, इन मैचों का रोमांच इतना अधिक होता है कि पल भर के लिए भी कोई इन्हें मिस नहीं करना चाहता है और अगर बात उत्तराखंड के खिलाड़ियों की इस IPL में की जाए तो ऋषभ पंत, मनीष पांडे ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर अगर ऋषभ पंत की बात की जाए तो इस बार उन्होंने जिस तरीके की बल्लेबाजी की है उससे बड़े बड़े क्रिकेट दिग्गज खासे प्रभावित हुए हैं।

कल यानी गुरुवार को आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच था सनराइजर्स हैदराबाद, इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने शुरूआती 3 विकेट जल्द ही गँवा दिए थे, इसके बाद ऋषभ पंत ने जैसी बल्लेबाजी की सबने दांतों तले ऊँगली दबा दी क्यूंकि ऋषभ ने मात्र 63 गेंदों में धुआंधार नाबाद 128 रन बनाये उनकी इस पारी में उन्होंने 15 चोके और 7 गगनचुंबी छक्के मारे, और इस पारी की एक ख़ास बात यह भी रही कि इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों कोनों में चोके-छक्के मारे जो अब तक केवल एबी डिविलियर्स ही करते आये हैं और इस तरह से वो भारत के पहले 360 डिग्री खिलाड़ी बने हैं जो मैदान के चारों और शॉट खेलते हैं।

इस पारी के बाद अब लगता है कि उत्तराखंड के ऋषभ पंत को बहुत जल्द ही भारतीय टीम में इंट्री मिल सकती है क्यूंकि एक तो इतनी जबरदस्त पारी और फिर इस पारी के दौरान उन्होंने दुनियां के सबसे बेहतरीन डेथओवर गेंदबाज माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार पर 20वें ओवर में शानदार 26 रन बनाए। उनकी इस पारी के कारण वो अब इस सीजन 11 मैचों में 521 रन बना चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने पर टॉप पर आकर ऑरेंज केप भी हासिल कर दी है। अगर बात IPL में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की शतक की करी जाए तो इससे पहले मनीष पांडे भी साल 2009 में ये कारनाम कर चुके हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here