Home उत्तराखंड उत्तराखंड: गरीब महमूद हसन ने राम मंदिर निर्माण के चंदे में दिए...

उत्तराखंड: गरीब महमूद हसन ने राम मंदिर निर्माण के चंदे में दिए रुपये, पेश की शानदार मिसाल

देवभूमि उत्तराखंड निवासी महमूद हसन की उत्तराखंड के साथ ही देशभर में भी खूब वाहवाही हो रही है। और वह इसलिए क्यूंकि खुद की माली हालत अच्छी नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार मिसाल पेश करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खुशी-खुशी 11 सौ रुपये चंदे के रूप में दान किये हैं। 70 वर्षीय महमूद हसन कहते हैं कि अगर उनके पास 11 हजार रुपये होते तो भी वह राम मंदिर के लिए देने से पीछे नहीं हटते। लेकिन इस वक्त उनकी हालत इतनी अच्छी नहीं ही कि वो 11 सौ रूपये से ज्यादा दान कर सकें।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ले ली एक और प्रसूता की जान, जानिये पूरा मामला

महमूद हसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी में प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मसाज भी उन्होंने की थी।  महमूद हसन ने बताया कि वह हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर हैं। 1972 में जब वह मसूरी आए थे तो क्यारकुली गांव के डालू भाई, रतन और प्रेम सिंह ने उनकी बहुत मदद की थी। उस समय उनके पास सिर्फ 20 रुपये थे। महमूद हसन कहते हैं कि जब भी उनके जीवन में कोई संकट आया तो हिंदू भाइयों ने ही उनकी हमेशा मदद की है। लॉकडाउन के दौरान भी गांव के राकेश रावत सहित कई लोगों ने उन्हें सहयोग किया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बचपन में भाई को मार डाला, अब बीवी की भी कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के हाथ

मसूरी के एक होटल में काम करने वाले महमूद ने बताया कि 2009 में जब नरेंद्र मोदी मसूरी आए थे तो उनकी मसाज की थी। वह कहते हैं कि मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। बताया कि मंदिर निर्माण के लिए कुछ युवा गांव में कूपन काट रहे थे, तब मैने भी गांव के राकेश रावत से सहयोग करने की बात कही। इस पर कुछ युवा संकोच भी कर रहे थे, लेकिन राकेश रावत ने खुशी जताई और कहा कि आप भी सहयोग कर सकते हैं। महमूद कहते हैं कि मंदिर निर्माण के लिए दान देने से मुझे बड़ी खुशी हुई है। महमूद हसन मूल रूप से छुटमलपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं, महमूद के बेटे नौशाद अली का कहना है कि हमें खुशी हुई कि उनके पिता ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: स्कूटी सवार दो छात्राओं को ऑल्टो कार ने रौद डाला, एक की दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here