Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे भी...

बड़ी खबर: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे भी हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण हर दिन और भी ज्यादा तेज होता जा रहा है। शुक्रवार 29 अगस्त को भी प्रदेश में कोरोना के 588 नए मामले सामने आए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे एवं भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अभी तक कुल 17865 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 12124 (67.86 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5431 एक्टिव केस हैं। वहीं 62 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटें के अंतराल में कोरोना संक्रमित 11 व्यक्तियों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: पति संग मिलकर बेटी ने मां-बाप और दो बहनों को मार डाला, 16 महीने बाद खुला राज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग लैब से शुक्रवार को 7728 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 7140 निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 185 लोग संक्रमित मिले हैं। राजधानी व आसपास के इलाकों में एक ही दिन में इतने अधिक संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग माथे पर बल पड़ गया है। हरिद्वार में 120 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। पिछले दो-तीन दिन से जिस तेजी से मामले बढ़े हैं उससे सरकार से लेकर शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा भी हलकान है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जन्मदिन से एक दिन पहले सड़क हादसे में छात्रसंघ के सचिव की मौत, घर में मचा कोहराम

राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही उनके परिवार की भी रिपोर्ट निगेटिव है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार से मुख्यमंत्री पहले की तरह ही तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दरअसल, बीते सोमवार को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इनमें मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी व ऑफिस स्टाफ के ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री सेल्फ आइसोलेट हो गए थे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here