Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महोत्सव, भरी सभा में पांचाली का चीर हरण

रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महोत्सव, भरी सभा में पांचाली का चीर हरण

नगर पालिका रुद्रप्रयाग के सौजन्य से रुद्रनाथ महोत्सव के लिए पांच दिन का आयोजन किया गया था और कल यानी 15 जनवरी को इसका चौथा दिन था और इन चारों दिनों अलग अलग के नाटकों का मंचन किया गया और कल यानी सोमवार को यहाँ पर आयोजन किया गया द्रोपदी चीर हरण का। और जिसमे सभी कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय के द्वारा पूरे नाटक को जीवंत कर दिया। क्यूंकि यहाँ पर पांचाली चीर हरण का मंचन कर रहा था उत्सव ग्रुप जो कि पहले से ही इस प्रकार के नाटकों का मंचन करता आ रहा है, उत्सव ग्रुप के कलाकार पूरे उत्तराखंड में जगह जगह इस तरह के नाटकों का मंचन करता आ रहा है जिससे कि उत्तराखंड अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभाले रख सके।

कल रुद्रनाथ महोत्सव का सुभारम्भ केदारनाथ विधानसभा के विधायक श्री मनोज सिंह रावत के द्वारा किया गया और उसके बाद पांडाल पर द्रोपदी चीर हरण का मंचन किया गया, इस दौरान जब युधिष्ठिर जुए में अपना राज पाठ धन दौलत सब हार चुके थे तो अंत में उन्होंने पांचाली को भी दांव पर लगा दिया, और फिर जब द्रोपदी को भी युधिष्ठिर जुए में हार गये तो दुशासन बने कलाकार श्री लखपत सिंह राणा के द्वारा साडी खीचने का जबर्दस्त मंचन किया गया, एक बारी तो पांडाल में उपस्थित सभी लोगों की आँखे भी नाम हो गयी थी। इस दौरान बाकी के पात्रों जैसे युधिष्ठिर, भीम, द्रोपदी, दुर्योधन, कर्ण, दुशासन, शकुनी बने कलाकारों द्वारा बहुत ही अच्छा अभिनय किया गया। और अब आज रुद्रनाथ महोत्सव का अंतिम दिन है आज भी यहाँ एक और नाटक का मंचन किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here