Home उत्तराखंड देहरादून: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से ठगे साढ़े 25 लाख...

देहरादून: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से ठगे साढ़े 25 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी

मामला राजधानी देहरादून का है, जहाँ शादी का झांसा देकर एक शातिर ने तलाकशुदा महिला से 25.6 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने विदेश में बिजनेस शुरू करने की बात कहकर अलग-अलग किश्तों में ये रुपये मंगवाए। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने विहान शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी कर अनुसार, सर्वे रोड डालनवाला निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादी डॉट कॉम पर विहान शर्मा नामक व्यक्ति के संपर्क में आई। आरोपित ने बातचीत करने के लिए आठ दिसंबर को एक एप डाउनलोड करने को कहा। पिछले साल 14 दिसंबर से विहान शर्मा ने महिला से बातचीत शुरू कर दी। विहान केवल चैट व वाइस कॉल करता था, उसने वीडियो कॉल कभी नहीं की। आरोपित ने महिला से कहा कि उसे फिलिपींस में टेलीकॉम उपकरण सप्लाई का ठेका मिला है। इसके बाद वह भारत आकर शादी कर लेगा।

25 दिसंबर 2020 को विहान ने कहा कि मनीला में उसे 10 प्रतिशत टैक्स देना है नहीं तो बंदरगाह पर उसका 13.5 लाख अमेरिकी डॉलर का सामान क्लीयर नहीं किया जाएगा। आरोपित ने मनीला में रहने वाले अपने अधिवक्ता का नंबर भी महिला को दिया और उस नंबर पर बात करने को कहा। अधिवक्ता ने महिला से बातचीत करते हुए बंग्लूरू के बैंक अकाउंट की डिटेल दी। महिला ने 25 दिसंबर 2020 को अधिवक्ता की ओर से दिए खाते में चार लाख रुपये डाल दिए। इसी तरह शातिर ने अलग-अलग बहाने बनाकर महिला से 25.6 लाख रुपये की ठगी कर ली। इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Source


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here