Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: शराब में धुत होकर नदी में कूदा युवक, खोजबीन में नहीं...

उत्तराखण्ड: शराब में धुत होकर नदी में कूदा युवक, खोजबीन में नहीं लगा कोई सुराग

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कपकोट में एक नेपाली नागरिक शराब के नशे में सरयू नदी में कूद गया। उसके तेज बहाव में बहने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि नेपाली कपकोट क्षेत्र में मजदूरी करता था। कपकोट पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लोगों ने एक व्यक्ति को सरयू नदी में बहते देखा। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में आज मिले 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 5445 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट के निर्देश पर उप निरीक्षक सुष्मिता राणा और फायर स्टेशन प्रभारी शत्रुघ्न सिंह, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। टीम ने नदी में काफी दूर तक उसे तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी में कूदने वाला राकम दैलेख (नेपाल) निवासी बताया जा रहा है। उसके एक रिश्तेदार ने बताया है कि उसने शराब पी रखी थी। वह नदी में कूदने की बात कह रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पहाड़ से बुरी खबर: एक ही पेड़ पर रस्सी से लटकी मिली युवक और महिला की लांश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here