Home उत्तराखंड उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से कोरोना...

उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील

कोरोना ने अपना कहर उत्तराखण्ड में हर तबके पर बरपा दिया है। हालत यह है कि उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक साहब सिंह रमोला भी इसकी चपेट में आ गए हैं। बीते बृहस्पतिवार को साहब सिंह रमोला ने स्वयं अपने फेसबुक पेज के माध्यम से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि ‘कुछ दिनों से स्वास्थ्य में अस्थिरता बनी हुई थी, जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जन्मदिन से एक दिन पहले सड़क हादसे में छात्रसंघ के सचिव की मौत, घर में मचा कोहराम

उलेखनीय है कि साहब सिंह रमोला पहाड़ के वो सिंगर है जिन्होंने कम समय मे उत्तराखण्ड में गायकी के दम पर अपना नाम कमाया है। आपको बता दें कि साहब सिंह रमोला और पत्नी आकांक्षा रमोला ने अपने सुरो का जलवा समूचे उत्तराखंड में बिखेरा है। कोरोना से घर लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार और खेती किसानी के प्रति प्रेरित करने हेतु उनका और उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा रमोला का हाल ही में रिलीज हुआ “किसान” नाम का गीत दर्शकों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया है। जिसे अबतक 18 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: सड़क पार कर रहे 11 साल के बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here