Home उत्तराखंड भारतीय अंडर-19 टीम को जीत दिला गये उत्तराखंड के ये दो युवा,...

भारतीय अंडर-19 टीम को जीत दिला गये उत्तराखंड के ये दो युवा, बनेंगे आने वाले समय के सुपरस्टार

भारत की अंडर-19 टीम ने एशिया कप के फाइनल मे श्रीलंका को हराकर यह साबित कर दिया है की चाहे सीनियर टीम हो या अंडर-19 टीम एशिया का चैंपियन भारत है। भारत की अंडर-19 टीम ने छठवीं बार एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया। इस जीत मे उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है।

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे ओपनर अनुज रावत, ऑलराउंडर आयुष बडोनी और हर्ष त्यागी मे से ओपनर अनुज रावत और ऑलराउंडर आयुष बडोनी उत्तराखंड से है। अनुज ने फाइनल मैच मे हाफ सेंचुरी लगाकर 57 रनों की आतिशी पारी खेली। अनुज ने पूरी सीरीज मे तीन मैच खेलकर 30.66 के ऐवरेज से 92 रन बनाये। वही जीत के दूसरे हीरो रहे उत्तराखंड के ऑलराउंडर आयुष बडोनी ने तीन मैचों मे 72.50 के ऐवरेज से 145 रन बनकर टॉप स्कोरर की लिस्ट मे तीसरे स्थान पर रहे।फाइनल मे पारी का 46वां ओवर करने आए श्रीलंकाई बोलर दुलशन पर बडोनी ने चार गगनचुम्भी छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया| सीरीज मे सर्वाधिक 11 विकेट लेकर भारतीय स्पिनर हर्ष त्यागी और सर्वाधिक 214 रन बनाकर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।

फाइनल की अगर बात करें तो भारतीय अंडर-19 टीम ने अपनी कसी गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी के चलते फाइनल मैच को एकतरफा बन दिया। भारत के शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया और 3 विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी और भारत यह मैच 144 रन से जीत गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here