Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: बिहार के 432 कामगार को ट्रेन से भेजा गया घर, हरिद्वार...

उत्तराखण्ड: बिहार के 432 कामगार को ट्रेन से भेजा गया घर, हरिद्वार में जुड़े छह कोच

बिहार के बेतिया पश्चिमी चंपारण के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। देहरादून से आई इस ट्रेन में हरिद्वार में छह बोगी जोड़कर 432 कामगारों को बैठाया गया। शनिवार को देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर दो बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां इस ट्रेन में छह कोच जोड़े गए। एक कोच में 72 लोगों को बैठाया गया।

यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड के लिए बुरी खबर: फौजी जवान की इलाज के दौरान मौत, पहाड़ में पसरा मातम

कुल 6 कोच में 432 कामगारों को बैठाने से पहले सभी को टिकट दिए गए और थर्मल स्क्रीनिंग की गई। दोपहर 3:10 बजे ट्रेन को पर रवाना कर दिया। स्टेशन परिसर में बिहार जाने वाले लोग सुबह ही पहुंचने शुरू हो गए थे। प्रवेश द्वार पर लगी लाइन में लोग एक दूसरे से सटकर खड़े रहे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। बाद में जीआरपी, आरपीएफ ने सोशल डिस्टेंसिंग बनवाई।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के 22 नए मामले, 749 पहुंची संख्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here