Home उत्तराखंड पुलिस के जाबाजं ने बढ़ाया भारत का डंका, उत्तराखंड के रविंद्र ने...

पुलिस के जाबाजं ने बढ़ाया भारत का डंका, उत्तराखंड के रविंद्र ने चीन में जीता स्वर्ण पदक

चीन के चैगडू शहर में इन दिनों आयोजित की जा रही विश्व पुलिस गेम्स में उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर रविंद्र रौतेला ने स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतकर राज्य के साथ-साथ पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी (पीएसी) में तैनात खटीमा निवासी रविंद्र रौतेला ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है।

उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर रविंद्र रौतेला ने विश्व पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश और राज्य का मान तो बढ़ाया ही है बल्कि इसके साथ ही पुलिस महकमे का नाम भी रोशन किया है। रविंद्र रौतेला ने अपनी मेहनत के बूते पंद्रह सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। रविन्द्र ने 2005 में पुलिस विभाग ज्वॉइन किया था। इसके बाद से वह लगातार एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर उत्तराखंड पुलिस को पदक दिला रहे हैं।

रविंद्र रौतेला ने वर्ष 2015 के नेशनल गेम्स में भी पंद्रह सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद वह एक वर्ष तक पीठ दर्द की समस्या के चलते वह खेल से दूर रहे। दर्द ठीक होते ही उन्होंने जोरदार वापसी की।

वेट लिफ्टिंग में भी उत्तराखंड पुलिस को पदक

उत्तराखंड पुलिस के एक और जवान ने चीन में भारत का परचम लहराया है। ASI मुकेश पाल ने पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया। मुकेश पाल ने 90 प्लस किग्रा. भार वर्ग पावर लिफ्टिंग में प्रतिभाग किया। निर्णायक मुकाबले में मुकेश ने अन्य देशों के प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी। अंत में मामूली अंकों के अंतर से मुकेश तीसरे स्थान पर रह गए और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।मुकेश हल्द्वानी के निवासी है। कड़ी मेहनत से दोनों ने यह मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here