Home उत्तराखंड शर्मनाक: देशद्रोही निकला उत्तराखंड का ये DRDO इंजीनियर, पाकिस्तान को देता था...

शर्मनाक: देशद्रोही निकला उत्तराखंड का ये DRDO इंजीनियर, पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी

महाराष्ट्र के नागपुर में ब्रह्मोस यूनिट से जासूसी के आरोप में एक सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड की टीम ने की है। निशांत अग्रवाल पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए मिसाइल संबंधी तकनीक और अन्‍य खुफिया जानकारियां दुश्मन देश पाकिस्‍तान और इसके अलावा अमेरिका को पहुंचाने का आरोप है। निशांत  अग्रवाल मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और पिछले पांच साल से डीआरडीओ की नागपुर यूनिट में काम कर रहे थे। सोमवार यानी 8 अक्टूबर को रुड़की स्थित निशांत के घर पहुंची लखनऊ और मेरठ एटीएस ने उसके पिता से भी इस बारे में पूछताछ की। साथ ही रेलवे स्टेशन रोड और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके अपने कब्जे में ले ली है।

बेटे की गिरफ्तारी से पिता और पड़ोसी सकते में हैं और खुद को सभी शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं एटीएस और मिलिट्री इंटेलीजेंस ने सोमवार को हनीट्रैप के मामले में निशांत अग्रवाल पुत्र डॉ. प्रदीप अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है। यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने इस घटना पर कहा है कि निशांत के कंप्यूटर से बहुत ही ज्यादा संवेदनशील जानकारी सामने आई है इसके साथ ही उनकी फेसबुक प्रोफाइल से पाकिस्तानी लोगों से बातचीत के भी सबूत सामने आए हैं। निशांत अग्रवाल को हाल ही में ‘यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड’ दिया गया था और इस बात की पुष्टि खुद निशांत की फेसबुक प्रोफाइल से हो जाती है जिसमें उसने साफ-साफ लिखा कि उसे बेहतर काम करने की एवज में यह अवॉर्ड मिला है।

ब्रह्मोस मिसाइल आवाज की गति से भी तीन गुना ज्यादा स्पीड से हमला करने में सक्षम है यह फाइटर जेट से मार करने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल के इस परीक्षण को बेहद मारक क्षमता वाला है। हवा से जमीन पर मार करने वाले ब्रह्मोस मिसाइल का दुश्मन देश की सीमा में स्थापित आतंकी ठिकानों पर हमला बोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मिसाइल अंडरग्राउंड परमाणु बंकरों, कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर्स और समुद्र के ऊपर उड़ रहे एयरक्राफ्ट्स को दूर से ही निशाना बनाने में सक्षम है। ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भारत और रूस दोनों ने मिलकर किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here