Home उत्तराखंड दिलराज प्रीत कौर यानी उत्तराखंड योग की ब्रांड एंबेसडर, घोर उपेक्षा का...

दिलराज प्रीत कौर यानी उत्तराखंड योग की ब्रांड एंबेसडर, घोर उपेक्षा का शिकार कोई पूछने वाला नहीं

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और इस देवभूमि में आदिकाल से ही साधु-संत योग का ज्ञान पूरी दुनियां को बाँटते आ रहे हैं और ऋषिकेश तो वेसे भी पूरी दुनियां की योग कैपिटल कहलायी जाती है और प्रदेश सरकार का भी सपना है पूरे प्रदेश को ही योग कैपिटल बनाने का| 2014 में जब मोदी सरकार पूर्ण बहुमत में आई थी तो उसके बाद मोदी ने योग में जबरदस्त पहल करते हुए 21 जून को योग दिवस के रूप में पूरे विश्व से मान्यता दिलाई थी और तब कांग्रेस ने भी इसका बहुत ज्यादा विरोध नहीं किया था और 2015 में 21 जून को आयोजित योग दिवस में दिलराज प्रीत कौर ने अपने योग का देहरादून में ऐसा शानदार नमूना पेश किया था कि तात्कालिक हरीश रावत सरकार ने उन्हें उत्तराखंड में योग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। उसके बाद योग के जरिये दिलराज प्रीत कौर ने पूरे देश और दुनियां में विभिन्न आयोजनों में उत्तराखंड का नाम रोशन किया था और बाद में वह उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में बतौर योग विशेषज्ञ के रूप कार्य कर रही हैं।

पिछले 2 साल बाद ही अब दिलराज प्रीत कौर घोर उपेक्षा का शिकार हो गयी हैं, पहले तो उन्हें पिछले साल यानी 2017 में 21 जून को आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित तक नहीं किया गया, और अब इन दिनों ऋषिकेश में चल रहे अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव में भी उन्हें न्योता तक नहीं दिया गया, इन सभी कारणों से दिलराज खुद को काफी आहत महसूस कर रही हैं और उन्होंने इस सम्बन्ध में उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भी लिखा है। उन्होने अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने देश दुनियां में देवभूमि का नाम रोशन किया है और प्रदेश के लिए कई मैडल भी जीते हैं, लेकिन अब प्रदेश सरकार की ओर से योग को बढावा देने के लिए उनसे कोई काम तक नहीं लिया जा रहा है और न ही विभिन्न आयोजनों में उन्हें बुलाया जा रहा है।

वो खुद पिछले कई दिनों से  ऋषिकेश में चल रहे अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव के अधिकारियों से बात कर रही हैं लेकिन अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है वो हर दिन उनकी बात को टालते जा रहे हैं, इन सब कारणों से वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं और जिसके कारण उनकी कला भी प्रभावित हो रही है।