Home उत्तराखंड उत्तराखंड में इस जगह पहुंचे स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह, लगाए ढोल-दमाऊं पर...

उत्तराखंड में इस जगह पहुंचे स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह, लगाए ढोल-दमाऊं पर ठुमके

दिन था 11 मार्च रविवार का और इस दिन उत्तरकाशी जिले के पुरोला अक्चेत्र में एक जबरदस्त माहोल बना हुआ था और ये  पूरा माहोल इस लिए बना हुआ था क्यूंकि आज यहाँ आने वाले थे क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और मौका था पुरोला क्षेत्र के स्टेडियम में पिछले दो सप्ताह से चल रहे स्पोटर्स प्रीमियर लीग (एसपीएल) के समापन समारोह का और इस समारोह के मुख्य अतिथि थे युवराज सिंह और इस स्टार खिलाड़ी के स्वागत के लिए जौनसारी, रवाईं और हिमाचली टीम की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। और इस दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और जैसे ही ढोल-दमाऊं की तान बजी युवराज सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने अपने चिर-परिचित ठुमके लगाने शुरू कर दिए थे।

इससे पहले जब स्टार खिलाड़ी मैदान पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए पुरोला के विधायक राजकुमार वहां मौजूद थे उसके बाद उन्होंने वहां खिलाड़ियों के साथ 2 घंटे का समय बिताया और इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में लोगों को खेलने का कम मौका मिलता है और माँ बाप भी उन्हें उतना ज्यादा सपोर्ट नहीं करते हैं जो कि गलत है , बच्चों को खेलने के पर्याप्त मौके मिलने चाहिए, में खुद भी एक छोटे शहर से ही आगे आया हूँ, पर बच्चों को जितना जरूरी पढना है उतना ही जरुरी है वो खेलें भी है। समापन के बाद वो वापस पुरोला से देहरादून आ गये थे।