Home उत्तराखंड देवभूमि में यहाँ बनेगा दुनियां का सबसे बड़ा आयुर्वेद योग संस्थान, मिलेगा...

देवभूमि में यहाँ बनेगा दुनियां का सबसे बड़ा आयुर्वेद योग संस्थान, मिलेगा पहाड़ियों को रोजगार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज यानी मंगलवार 6 फरवरी को हरिद्वार में स्थित पतंजलि आश्रम के एक कार्यक्रम में हिस्सा जिसमें उन्होंने आयुर्वेद भवन का उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने जो घोषणा की उसका आने वाले समय में उत्तराखंड को लाभ जरुर मिलने वाला है, दरसल यह घोषणा थे आयुर्वेद योग संस्थान बनाने की और ये कोई छोटा मोटा योग संस्थान नहीं होगा बल्कि यह दुनियां का सबसे बड़ा आयुर्वेद योग संस्थान होगा जिसका निर्माण कोटद्वार के नजदीक स्थित चरकड़ादा नामक जगह पर किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी बताया कि इस साल यानी अक्टूबर 2018 में हरिद्वार में ज्ञान कुम्भ का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे देशभर के 1000 कुलपति भाग लेंगे, इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार और पतंजलि योगपीठ मिलकर करेंगे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी, और देशभर के राज्यों के शिक्षा मंत्री भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम की उपलब्धि यह भी रही कि इस दौरान पतंजलि योगपीठ को कई पुरुष्कार भी प्रदान हुए और ये पुरुष्कार भी कोई छोटे मोटे नहीं थे बल्कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से पतंजलि योगपीठ को प्राप्त हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि पतंजलि को पांच पुरस्कार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से मिले हैं जिसके कारण पतंजलि दुनियाभर में आयुर्वेद में सबसे अधिक गिलोय और शिलाजीत का प्रयोग करने वाला संस्थान बन गया है। दुनियां का सबसे बड़ा आयुर्वेद योग संस्थान का कोटद्वार के समीप बनने से सबसे ज्यादा लाभ वैसे तो उत्तराखंड के लोगों को  ही होने  वाला है क्यूंकि एक बार यहाँ पर इसका कार्य शुरू हो जाता है तो निमार्ण से लेकर बाद में संस्थान के चलने तक पहाड़ी लोगों को यहाँ रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो जायेंगे।