Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में दुखद हादसा: भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की...

उत्तराखण्ड में दुखद हादसा: भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की पति समेत दर्दनाक मौत

एक ऐसा त्यौहार जहां पर एक भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है, ठीक उसी दिन उस भाई की कलाई हमेशा-हमेशा के लिए सूनी पड़ जाए, तो उस भाई के दिल पर आखिर क्या बीतेगी। दरअसल रामनगर निवासी कमला देवी पति हीरा सिंह संग सितारगंज अपने भाई के घर राखी बांधने आए थे। घर लौटते समय सिडकुल के नजदीक सिसौना गांव के पास उनकी स्कूटी कैंटर से जा टकराई और भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: पति की हुयी कोरोना वायरस से मौत, पत्नी ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर के नीचे आने से दोनों दंपति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। मौक की खबर सुन कर मृतक पति पत्नी के ससुराल तथा मायके पक्ष में कोहराम मच गया। कैसे राखी के शुभ अवसर पर एक बहन की राखी तो भाई की कलाई हमेशा के लिए सुनी हो गई है। सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि 55 वर्षीय रामनगर निवासी हीरा सिंह अपनी पत्नी 47 वर्षीय पत्नी कमला देवी के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर रामनगर से सितारगंज जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल में दुखद हादसा: 7 वर्षीय पूजा को तेंदुए ने बनाया शिकार, रक्षाबंधन के दिन भाई से दूर हुई बहन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here