Home उत्तराखंड उत्तराखंड: नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत, 10वीं और 8वीं के...

उत्तराखंड: नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत, 10वीं और 8वीं के थे छात्र, गाँव में फैला मातम

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के अस्कोट क्षेत्र के सिन्याड़ी तोक निवासी दो चचेरे भाइयों की सोमवार को डूबने से मौत हो गई है। इनमें एक भाई जहाँ 10वीं कक्षा का छात्र था तो वहीँ दूसरा 8वीं कक्षा का छात्र था। खबर के बाद से परिवार के साथ ही पूरे गांव में भी मातम छा गया है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। यह घटना तब हुई जब दोनों चचेर भाई ताल में नहाने गए थे।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग में ग्रामीणों ने खुद तैयार किया क्वारंटीन सेंटर, पंखे, टीवी और सीसीटीवी भी लगाए

16 वर्षीय कपिल कुमार अपने चचेरे भाई 14 वर्षीय अंशु कुमार के साथ सोमवार को दिन में तीन बजे बिरवा ताल में नहाने गया था। इस दौरान अंशु का छोटा भाई भी वहां मौजूद था लेकिन वो किनारे पर ही बैठा हुआ था। नहाने के दौरान अंशु गहराई की तरफ चला गया कपिल कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही अंशु डूबने लगा था। उसे बचाने की कोशिश में कपिल भी डूबने लगा। यह देख अंशु के छोटे भाई ने शोर मचाया लेकिन आसपास किसी के मौजूद नहीं होने से उसे कोई मदद नहीं मिली।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: आज मोहाली से आये हुये 188 प्रवासियों को भेजा गया घर, देखिये जिल्लेवार लिस्ट

इसके बाद जब घर पहुंचकर उसने यह जानकारी दी तो घरवाले तुरन्त मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को ताल से निकाला गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस, अस्कोट पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। पंचनामा भरने के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजे गए। दोनों किशोरों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। कपिल कुमार ने जीआईसी सिंगाली में दसवीं की परीक्षा दी थी जबकि अंशु कुमार आठवीं कक्षा में था।

यह भी पढ़िये: गुजरात से 1200 उत्तराखंडियों को लेकर काठगोदाम पंहुची स्पेशल ट्रेन..देखिये वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here