Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में ग्रामीणों ने खुद तैयार किया क्वारंटीन सेंटर, पंखे, टीवी और...

रुद्रप्रयाग में ग्रामीणों ने खुद तैयार किया क्वारंटीन सेंटर, पंखे, टीवी और सीसीटीवी भी लगाए

देशभर में कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण अधिकतर लोगों के काम-धंधे या तो बंद हो चुके हैं या फिर बंद होने की कगार पर हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। उत्तराखंड में भी अब तक 1.90 लाख प्रवासी वापस उत्तराखंड आने के लिए आवेदन कर चुके हैं। और सरकार अब सभी को वापस लाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है कहीं से ट्रेनों का संचालन हो रहा है तो कहीं से बसों के द्वारा वापस लाया जा रहा है। इस बीच देशभर में जारी नियमों और प्रशासन की सख्ती के बाद यह नियम बनाया गया है कि जो भी प्रवासी वापस अपने घर आ रहा है उसे आवश्यक रूप से 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: घरवालों ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो 10वीं के छात्र ने कर ली आत्महत्या

उत्तराखंड में भी इस नियम का पालन कराने के लिए ग्राम स्तर पर प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद कई लोगों को तो होम क्वारंटीन किया जा रहा है जबकि कई लोगों को गावों के स्कूलों या सामुदायिक केन्द्रों में क्वारंटीन किया जा रहा है। अब तक सबसे अधिक शिकायतें इसी बात को लेकर मिल रही हैं कि सामुदायिक केन्द्रों या स्कूलों में रहने वाले प्रवासियों को रहने-खाने के लिए सही तरीके से प्रबंध नहीं किये गए हैं और उन्हें वहां तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: आज मोहाली से आये हुये 188 प्रवासियों को भेजा गया घर, देखिये जिल्लेवार लिस्ट

लेकिन अब इसी मामले में रुद्रप्रयाग जिले के एक गाँव ने नयी मिसाल पेश की है जिसकी और पूरे उत्तराखंड के साथ ही देशभर में भी चर्चा हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटी-मदोला में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग से सुविधायुक्त क्वारंटीन सेंटर तैयार किया है।  इस गाँव में 14 दिन तक रहने वाले लोगों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे तक लगाए गए हैं। कोटी-मदोला के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने सहभागिता से होम क्वारंटीन सेंटर बनाया है।

यह भी पढ़िये: गुजरात से उत्तराखण्ड के लिये सुबह 4 बजे रवाना हुयी ट्रेन, देखिये वीडियो

इस सेंटर को बनाने के लिए गांव के चंद्रमोहन सिंह नेगी ने टेंट नि:शुल्क दिया है। ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा सेंटर में टेलीविजन, पंखा, अलग-अलग शौचालय/बाथरूम की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। नोडल अधिकारी भगत सिंह नेगी ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में 20 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़िये: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पती ने गर्भवती पत्नी की गोली मारकर कर दी हत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here