Home उत्तराखंड उत्तराखंड में हादसों का दिन रहा रविवार तीन अलग-अलग सड़क हादसों में...

उत्तराखंड में हादसों का दिन रहा रविवार तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड में हुए सड़को हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। उत्तराखंड में इस साल मई तक 659 सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में लगभग 409 लोगों की मौत हो चुकी हैं,जबकि 500 से ऊपर लोग घायल हुए। पिछले साल मुकाबले इस साल राज्य में सड़क हादसों के आंकडों में काफी बढ़ोतरी हुई है। रविवार को एक बार फिर से उत्तराखंड में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों को मौत हो गई।

देहरादून जिले के त्यूनी से सुबह-सुबह खबर मिली की यहा एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। रविवार सुबह यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब,उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रहा बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UK07CD-0843 खाई में गिर गया। जिससे इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। देहरादून में जीएमएस रोड पर रविवार सुबह दो जगह पर दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। दोनों हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली दुर्घटना सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर के पास हुई। जिसमें एक बाइक सवार ने आईएसबीटी की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति उछलकर नीचे गिर गया।

मूल रूप से बिहार निवासी, रघुवीर ठाकुर(65 वर्ष ) पुत्र स्व लालसर ठाकुर वर्तमान निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, गौतम(22 वर्ष)पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर, मिजोरम व नियोन चकमा(20 वर्ष) पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर थाना चौंगटे, मिजोरम की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा सुबह करीब 6:15 बजे बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ। जानकारी के अनुसार, दो युवक अपनी बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे। तब अचानक उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया जहां बाइक सवार विजय सेमवाल(उम्र 26 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन न० 02 धर्मपुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, मूल रूप से गुजरात के रहने वाले समीर (25 वर्ष )पुत्र कीरत हाल को गंभीर हालत देखते हुए एम्स रेफर किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here