Home उत्तराखंड पाकिस्तानी जनरल पर भड़का उत्तराखंडी शेर, लगायी कड़ी फटकार

पाकिस्तानी जनरल पर भड़का उत्तराखंडी शेर, लगायी कड़ी फटकार

राजस्थान के थार में दक्षिणी कमांड के सैन्य अभ्यास ‘हमेशा विजयी’ को देखने के लिए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत पश्चिम सेक्टर में मौजूद थे। यह वो इलाका है जो बाड़मेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक है। हाल में ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा था कि वो भारत-पाकिस्तान के बेहतर रिश्तों को समर्थन देते हैं। पाकिस्तानी जनरल बाजवा ने सीधे तोर पर कहा था कि अगर पाकिस्तान की सरकार भारत के साथ बातचीत करके मुद्दे सुलझाना चाहती है, तो वे पाकिस्तानी सेना इस मुद्दे पर उनका समर्थन करती है।

और अब इस मुद्दे पर उत्तराखंडी शेर और भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तानी जनरल बाजवा को कड़ी फटकार लगायी है और सीधे सीधे कहा है कि कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत तभी संभव है जब वो जम्मू कश्मीर में आतंवादियों को समर्थन देना बंद कर देगा, और पाकिस्तान की हालिया करतूतों से ऐसा लगता नहीं है कि वो ऐसा कुछ करने वाला है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि बातचीत या शांति वार्ता तभी शुरू होनी चाहिए जब ऐसा हो, लेकिन पाकिस्तान के जिस तरह के काम होते हैं और जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद फैल रहा है उससे लगता नहीं है कि वे वास्तविकता में शांति चाहते हैं। उत्तराखंडी शेर ने आगे कहा कि सैनिक, अर्द्धसैनिक बल और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ सफलतापूर्वक कार्रवाई कर रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here