Home देश अब Facebook और Twitter से भी बुक होगा गैस सिलेंडर

अब Facebook और Twitter से भी बुक होगा गैस सिलेंडर

सोशल मीडिया पर आप अपनी पोस्ट डालके अपनी फीलिंग शेयर करते है और अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहते है. लेकिन अब Facebook पर नयी सर्विस जुड़ गई है जिससे आप आसानी से अपने घर का सिलेंडर बुक करवा सकते है. अभी तक आप सिर्फ सोशल साइट्स का उपयोग अपने दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए करते थे लेकिन अब आपको बी अपडेट होना पड़ेगा.आज की डेट मै लोग सोशल मीडिया का उपयोग विज्ञापन और अपने बिज़नेस के लिए बी कर रहे है.

facebook पर सिलेंडर बुकिंग करवाने के लिए सबसे पहले आपको Facebook Account पर login करना होगा. उसके बाद @indianoilcorplimited के फेसबुक पेज पर जाना होगा. बुक नाउ का बटन दबाकर अपना अकाउंट कंफर्म करना होगा. इसके बाद मोबाइल व कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम व ईमेल आईडी आ जाएगी. एलपीजी आइडी देने के बाद आपकी ईमेल आइडी गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड हो जाएगी. इसके बाद दोबारा बुक नाउ का विकल्प सामने आएगा. उपभोक्ताओं को अपना नाम व एजेंसी का नाम दिखाई देगा. एक क्लिक करते ही गैस बुक हो जाएगी. इसके बाद बुकिंग की पुष्टि दिखाई देगी. एजेंसी में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और गैस बुक होते ही आपके मोबाइल नंबर पर बुकिंग का कन्फर्मेशन आ जाएगा.

Twiiter पर गैस बुकिंग करने के लिए आपको अपने Twitter account पर login करना होगा. उसके बाद @indanerefill टाइप करके भेजना होगा. पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए register LPGID पर ट्वीट करना होगा.

मौजूदा ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था में कई दिकतें आती हैं। जैसे एसएमएस भेजने पर रिस्पांस मैसेज नहीं मिलता, जिससे पता ही नहीं चलता कि बुकिंग कंफर्म हुई या नहीं। आईवीआरएस सिस्टम से भी बुकिंग तो हो जाती है, लेकिन नेटवर्क धीमा रहा तो रिस्पांस मैसेज नहीं मिलता। इसलिए अब गैस सिलेंडर की Booking Facebook और Twitter से आसानी से हो जायेगा.  आपको बता दे आईओसी (इंडियन ऑयल कारपोरेशन) ने गैस बुकिंग की सुविधा फेसबुक और ट्विटर पर देकर इसकी शुरुआत कर दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here