Home टिहरी टिहरी झील में तैरती मिली दो लाशें, कुछ दिन पहले हुआ था...

टिहरी झील में तैरती मिली दो लाशें, कुछ दिन पहले हुआ था दर्दनाक हादसा

3 नवंबर को टिहरी झील में एक विशालकाय ट्रक पानी के अंदर समा गया था। 10 दिन बाद तक पुलिस और नेवी की टीम द्वारा तलाशी की गई और शव नहीं मिले। वहीं कल दो लोगों के शवों को बरामद करने की खबर है। हालांकि ट्रक चालक अभी तक लापता है। आपको बता दें शवों की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. पुलिस की एसडीआरएफ टीफ और नेवी की टीम भी शवों को बरामद करने में नाकामयाब हुई थी जिसके बाद खबर है कि दो युवकों की लाथ खुदबा-खुद पानी के ऊपर तैरती दिखी. पानी के अदर 10 दिन तक रहने के बाद शव फूलकर खुद ही बाहर निकल आए। दोनों शव झील के पानी में तैरते हुए मिले। बताया जा रहा है कि एक शव खोला गांव निवासी तेजपाल (25) पुत्र जेठू लाल का है। जबकि दूसरा शव सुरेश लाल (35) पुत्र भरतू लाल का है। पीपल डाली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी कहना है कि मौके पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए हैं। ट्रक चालक अनिल भंडारी (35) पुत्र तेज सिंह का अब तक पता नहीं चल पाया है।
ये है मामला टिहरी की झील में डूबे तीन लोगों को ढूंढने की कोशिश में भारतीय नौसेना को भी कामयाबी नहीं मिल सकी थी और नौसेना की टीम बैरंग वापस लौट गई थी. 3 नवम्बर को पीपलडाली पुल के पास टिहरी से प्रतापनगर के खोला गांव जा रहा एक ट्रक टिहरी झील में गिर गया था. ट्रक के साथ तीन लोग टिहरी बांध की झील में समा गए थे. ये लोग ट्रक से गंगोत्री धाम के लिए निकले थे. पीपलडाली लम्बगांव पर खांड गांव के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया था। ट्रक में 3 लोग सवार थे। जिसमें से आज दो की लाश मिल गई है. जबकि दो लापता हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here