Home उत्तराखंड उत्तराखंड: दुल्हन सजधज कर करती रही इंतजार पर नहीं आयी बरात, दूल्हे...

उत्तराखंड: दुल्हन सजधज कर करती रही इंतजार पर नहीं आयी बरात, दूल्हे के पिता बोले भूल गये तारीख…

शादी के दिन बरात नहीं लाने के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। अब खबर हल्द्वानी के बनभूलपुरा से है। जहां दहेज को लेकर दूल्हा बरात ही नहीं लाया। इधर दुल्हन सजी सवरी इंतेजार करती रही। लेकिन बरात नहीं आयी। बरेली रोड उजाला नगर निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि 1 मार्च को उसकी बहन की बारात आनी थी, लेकिन बरात नहीं आयी। जब उन्होंने फोन फोन किया तो दूल्हे के पिता ने बताया कि बरात की तारीख भूल गए हैं। अब वह बरात 10 मार्च को दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार देनी होगी, तभी बरात लेकर आयेंगे। आगे पढ़िये…

बरेली रोड निवासी एक युवक ने पुलिस के पास पहुंचा। उसने बताया कि बिचैलिया इस्लाम के माध्यम से समीर पुत्र नसीर अहमद निवासी देवराड़ा थराली,जिला चमोली के साथ हल्द्वानी में रिश्ते की बात माह अगस्त 2022 को हुई थी, 22 अगस्त 2022 को बनभूलपुरा में सगाई हुई। सगाई में उन्होंने 65,000 रूपये का खर्चा किया। इस दौरान तय हुआ कि बरात 1 मार्च को आयेंगी। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति हुई। उधर लड़की पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गया। शादी के कार्ड भी छपवा दिये। बरेली रोड स्थित एक बैंकट हाॅल दिसंबर माह में ही एक लाख रूपये में 1 मार्च के लिए बुक कर दिया। लड़की के लिए शादी में भेंट के लिए सामान भी बनवा दिया। लेकिन एक मार्च को बरात नहीं आयी। जब बरात नहीं आने की बात पूछी तो 10 मार्च को बरात लेकर आने की बात कही और नई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर की मांग की गयी। दुल्हन के भाई में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here